रांची (ब्यूरो) । राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय, रांची में एनएसएस की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो ने कहा कि स्वच्छता जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। साथ ही इकाई दो के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मनीष चन्द्र टुडू ने इस अभियान के उद्देश्यों तथा महत्व के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान संबंधित शपथ ली।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ विष्णु चरण महतो, बर्सर डॉ विजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ शशि शेखर, इकाई एक के एनसएसए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी रीता, डॉ पीपी आशुतोष, डॉ आगाह जफऱ, प्रधान सहायक सुनील कुमार, कांति कुमारी, डॉ स्मिता किरण टोप्पो, डॉ नैन्सी तिर्की, नीतू कुमारी, डॉ शिक्षा सिंह, डॉ पार्वती तिर्की, कामिल धान, डॉ सुबोध कुमार, डॉ अरविंद प्रसाद, डॉ राम कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य शिक्षक तथा एनएसएस वॉलेंटियर्स एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।

समिति ने राहगीरों में बांटी खीर

माहेश्वरी महिला समिति रांची सदस्यों ने अन्नपूर्णा सेवा के सहयोग से लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने आने जाने वाले राहगीरों के बीच खीर जलेबी का वितरण किया गया। मौके पर सभा अध्यक्ष किशन साबू, सचिव नरेन्द्र लखोटिया, निवर्तमान अध्यक्ष शिव शंकर साबू, महिला अध्यक्ष भारती चितलांगिया, सचिव विमल फलोर, निवर्तमान अध्यक्ष विजयश्री साबू, लक्ष्मी चितलांगिया, कुमुद लखोटिया, सीमा मालपानी एवं अन्य मौजूद थे।