रांची (ब्यूरो) । भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार को कुछ दिन ही बाकी हैं$ इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है$ लेकिन, कई बार सीमा पर रहकर देश की रक्षा के लिए तैनात जवान रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहनों के पास राखी बंधवाने नहीं पहुंच पाते हैं$ ऐसे में जवानों की कलाई सूनी ना रहे, इसके लिए दैनिक जागरण भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम के तहत बूटी स्थित डुमरदगा मनन विद्या मनराखन महतो स्कूल बूटी के छात्र और छात्राओं ने रंग बिरंगी राखी और कार्ड बनाई। सीमा पर तैनात वीर सैनिकों के लिए राखियां और स्नेह भरे संदेश लिखें हैं, जिसमें छात्र सैनिकों को हैप्पी रक्षाबंधन की बधाई देते नजर आए$

सैनिकों की बहादुरी को

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 3 झारखंड सीटीसी एनसीसी (बीआईटी मेसरा) से सूबेदार पुरषोत्तम तिवारी, हवलदार तापस कुमार और हवलदार कैलाश को स्कूल के प्राचार्या रेखा नायडू ने प्रतीक चिन्ह और पौधा देकर स्वागत किया। स्कूल की प्राचार्या रेखा नायडू ने कहा कि देश के कारगिल दिवस पर जांबाजों को याद करना सभी का फर्ज बनता है$ हर साल 26 जुलाई के दिन भारत करगिल विजय दिवस मनाता है। यह दिन उन सैनिकों की बहादुरी को समर्पित है जिन्होंने भारत को जीत दिलाई थी, साथ ही यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्रों ने शहीद सैनिकों को याद करते हुए नारे एवं शपथ ग्रहण किया। सूबेदार पुरषोत्तम तिवारी ने कहा आज के दिन हम अपने देश के वीर जवानों को याद करते हैं जिन्होंने इस देश को दुश्मनों से बचाने के लिए अपने प्राणों को त्याग दिया था।

स्कूल के अध्यक्ष मनराखन महतो ने कहा की इस दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ विजय गाथा लिखी$ मौके पर विद्यालय की ओर से अध्यक्ष मनराखन महतो ट्रस्टी सदस्य बीरेंद्रनाथ ओधार, खुशबू सिंह, कृति काजल निदेशक, मनोज महतो प्रबंधक, मुकेश महतो प्रशासक- मीना कुमारी, शिक्षक सर्मिष्ठा दास, पीपी दास जेसी सैमुअल, चिन्मय प्रधान, श्वेता चौबे शामिल थे।