रांची (ब्यूरो) । मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में बायोम इंस्टीट्यूट रांची के विद्यार्थियों ने लगातार दूसरी बार 700 माक्र्स पार किया। झारखंड के टॉपर सूची में शामिल विद्यार्थियों को गुरुनानाक स्कूल सभागार में रविवार को सम्मानित किया गया। वार्षिक सम्मान समारोह में संस्था के नीट यूजी के टॉपर विद्यार्थी एक छत के नीचे इक्कठा हुए। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मेडिका हॉस्पिटल के डॉ सुनील कुमार उपस्थित हुए। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में बालपन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राजेश कुमार और सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ अभिषेक रंजन और डॉ विनिता मिश्रा शामिल हुई। सम्मान समारोह में नीट यूजी 2024 के सफल विद्यार्थियों की सराहना की गई।
नीट यूजी का रिजल्ट
मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार ने विद्यार्थियों के रिजल्ट को सराहा। कहा की इस वर्ष तमाम मुश्किलों के बाद नीट यूजी का परिणाम आया, यह विद्यार्थियों के लिए मानसिक दबाव का समय था। इस परिस्थिति को पार करने के बाद विद्यार्थी अब मानसिक रूप से मेडिकल कैरियर के लिए तैयार हो चुके हैं। विशिष्ठ अतिथि डॉ राजेश कुमार व अन्य अतिथियों ने मौके पर नीट यूजी 2024 के सफल छात्रों को मोमेंटो, कैश प्राइज का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नीट यूजी की रांची टॉपर छात्रा हलिमा महजबीन को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ट्रॉफी और 1.25 लाख रुपए का चेक दिया गया।