रांची (ब्यूरो) । झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से रविवार को रांची प्रेस क्लब में राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के अध्यक्षता में हुई जिसमें आईसीएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश रंजन,महासचिव केके पंडा, माधो सिंह, पूर्व विधायक हरिराम शामिल हुए। कार्यक्रम में पिछले कमिटी को भंग कर सत्र 2024-2026 (दो साल) के लिए अधिवक्ता अशोक कुमार शुक्ला, राजेश रंजन, केके पंडा की देख रेख में अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अजय राय को अध्यक्ष चुना गया।
आंदोलन की घोषणा होगी
इस अवसर पर निर्वाचित होने के उपरांत अजय राय ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव के दौरान आउटसोर्स खत्म करने का वादा किया था। अब चंपाई सोरेन सरकार को उस वादा को पूरा करना चाहिए। अजय राय ने कहा की संघ की ओर से जिन एजेंडो पर चर्चा हुई है उन पर जल्द ही राज्य स्तर पर आंदोलन की घोषणा होगी। कार्यक्रम मे अमित कश्यप, अमित शुक्ला, मनीष शर्मा, फलेश्वर महली दिवाकर मिश्रा, बिकास कुमार सिंह, युसूफ खान, निरंजन मुन्ना, मनुभगवान मिश्रा समेत अन्य शामिल थे।