रांची (ब्यूरो) । डीएवी सीएमसी के तत्वावधान में आयोजित डीएवी राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में क्लस्टर 5 की ओर से भाग लेते हुए एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग, रांची के खिलाडिय़ों ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। वूशु,जूडो,ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, हैंड बॉल, क्रिकेट आदि खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए एसआर डीएवी पुंदाग के खिलाडिय़ों ने 45 स्वर्ण पदक, 32 रजत पदक तथा 40 कांस्य पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम शीर्ष पर पहुंचा दिया।

ये है रिजल्ट

वूशु अंडर 14 - बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में विजेता, वूशु अंडर 17- बालिका वर्ग में उपविजेता, बॉक्सिंग अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता, जूडो बालक अंडर 14 अंडर 17 अंडर 19 तीनों वर्गों में विजेता, जूडो बालिका अंडर 17 में विजेता, ताइक्वांडो बालिका अंडर 14 एवं अंडर 19 में विजेता, ताइक्वांडो बालक अंडर 17 में विजेता, बालिका हैंडबॉल अंडर 17 में उपविजेता, बालिका क्रिकेट अंडर 17 में विजेता, बालक क्रिकेट अंडर 17 में विजेता रहा। इन परिणामों के आधार पर सभी खेलों की समाप्ति के बाद एसआर डीएवी। पुंदाग के खिलाडय़िों को चैंपियन घोषित किया गया। प्राचार्य एसके मिश्र ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाडिय़ों के साथ उनके खेल शिक्षक आशीष जायसवाल अनुरंजन कुमार सुभोदीप मिश्रा, प्रणव प्रताप सविता झा, मनीषा रोहतगी,ललित गुप्ता, पौलोमी चंद्रा,श्वेता उपाध्याय को बधाई दी।