रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को प्रकाश उच्च विद्यालय हूलहुंडू में संत जॉन मेरी वियानी के पर्व के अवसर पर विद्यालय में छोटे कार्यक्रम व खेलकूद फुटबॉल और बोलीबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन कीया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन विद्यालय इंचार्ज फ़ादर रोशन, फ़ादर मनोज, प्रभारी विनय कुज़ूर, व विजय टोप्पो के द्वारा किया गया। साथ सभी शिक्षकों की ओर से गीत प्रस्तुत किया गया। फ़ादर रोशन ने संत जॉन मेरी वियानी के जीवन का परिचय दिया कि वे कितने सरल और महान थे। ब'चों को खेल के महत्व के बारे भी बताया कि खेल हमें आपसी सहयोग, तालमेल, नि:स्वार्थ और प्रेम भावना को बढ़ाता है।
3-0 से बना विनर
इसके बाद खेल का आयोजन किया गया जिसमें गैलीलियो, एडिसन, मार्कोनी और न्यूटन के खिलाडिय़ों के बीच फुटबॉल व वॉलीबॉल में भिड़ंत हुआ। फुटबॉल मैच का फ़ाइनल गैलीलियो और एडिसन ग्रुप के भिड़ंत हुआ जिसमें गैलीलियो दल तीन शून्य से विजय रही। वहीं दूसरी ओर वॉलीबॉल का फ़ाइनल मैच एडिसन और गैलीलियो के बीच हुआ, जिसमें एडिसन दल विजयी हुआ।
फुटबॉल में मैन ऑफ़ द मैच आकाश महतो व वॉलीबॉल में मैन ऑफ़ दा मैच अनिरुद्ध गगराई को दिया गया। विजेता टीम को ट्रॉफ़ी सिस्टर ललिता रोशनी लकड़ा डीएसए के द्वारा दिया गया। मंच संचालन कुलदीप तिर्की के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल टीचर शनिएल गाड़ी, समीर, रोशन,हेनरिका,विनीता,उर्मिला, अदभुत,ज्योति आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।