रांची (ब्यूरो) । पैराडाइज फर्नीचर में स्पेशल दीपावली धनतेरस ऑफर अरगोड़ा बायपास रोड स्थित पैराडाइज फर्नीचर में पूजा ऑफर में 50 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। साथ ही खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे हैं। यदि आप अपना घर फर्नीचर से सजाना या सुंदर बनाना चाहते हैं तो इस ऑफर का बेहतरीन लाभ उठा सकते हैं। पैराडाइज फर्नीचर में विभिन्न आकर्षक एवं गुणवत्ता वाली देसी एवं विदेशी फर्नीचर जैसे सोफा, डाइनिंग बेड, ड्रेसिंग टेबल, सेंटर टेबल, गार्डन फर्नीचर, ऑफिस फर्नीचर एवं फर्नीचर से संबंधित सारे प्रोडक्ट आधुनिक मशीनों एवं हस्तशिल्प से बने फर्नीचर का विशाल रेंज यहां उपलब्ध है। साथ ही यहां फाइनेंस की सुविधा एवं होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।
7 लाख से बनेगा पंडाल
श्री श्री लालपुर बाजार काली पूजा समिति,स्टूडेंट क्लब की ओर से क्लब अपना 51वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष क्लब की ओर से इको फ्रैंंडली और नारी जागरूकता की थीम पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें शुप और चट से किया जाएगा। पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगर कर रहे हैं। पंडाल की ऊंचाई 35 फीट चौड़ाई 40 फीट का होगा,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां के दरबार में कोकर से लालपुर तक गेट लाइट लगाया जाएगा, मूर्ति निर्माण अजय पाल के द्वारा किया जा रहा हैं जोकि मूर्ति 15 फीट की रहेगी, क्लब प्रांगण में गंगा आरती, महाभोग, भंडारा एवं भजन कीर्तन के साथ भव्य विसर्जन का आयोजन होगा। इस वर्ष पूजा के संपूर्ण आयोजन में लगभग 7 लाख रुपया खर्च होगा। इसमें पंडाल निर्माण पर 2 लाख 31 हज़ार, लाईट पर 2.50 लाख, मूर्ति पर 25 हज़ार, साउंड सिस्टम पर 30 हजार, भंडारा और भोग, जागरण, गंगा आरती पर 2 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।