रांची (ब्यूरो) । हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में जीडी गोयनका विद्यालय में मातृभाषा के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए गोयनका के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशेष प्रात: कालीन सभा का आयोजन किया गया.जिसमें उन्होंने सुविचार,गीत और नृत्य के माध्यम से हिंदी की विशिष्टता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में विद्यालय की पुस्तकालय प्रभारी पंकज पुष्कर की कविताओं का संग्रह जीवन के रहगुजर पर पुस्तक का विमोचन भी किया गया। हिंदी पखवाड़ा में विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें व्यक्तित्व प्रस्तुतीकरण, कवि सम्मेलन, निबंध प्रतियोगिता, कहानी लेखन और नारा लेखन इत्यादि।
बढ़-चढक़र भाग लिया
प्रधानाचार्य एवं हिंदी शिक्षिकाओं प्रीती उपाध्याय, कुमारी श्वेता एवं सुषमा तिवारी के प्रोत्साहन से छात्रों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लिया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन अमन सिंह ने कहा कि हिंदी न केवल भाषा है बल्कि भावों की अभिव्यक्ति भी है, देश की शान है और समस्त भाषाओं की जान भी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुनील कुमार ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सफल कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए समस्त गोयनका परिवार की सराहना की।