रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में 3 अगस्त की रात को विशेष कीर्तन समागम का आयोजन किया गया है। कीर्तन समागम की शुरुआत शाम 7.30 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा द्वारा शबद गायन से होगी। रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा शबद कीर्तन किया जाएगा। तत्पश्चात रात 9.30 बजे से रात 11.00 बजे तक सिख पंथ की प्रसिद्ध बीबी रागी जत्था बीबी सिमरण कौर जी, लुधियाना वाली शबद गायन से साध संगत को निहाल करेंगी.रात 11 बजे श्री अनंद साहिब जी के पाठ,अरदास एवं हुक्मनामा के साथ समागम की समाप्ति होगी।

अटूट लंगर भी चलेगा

गुरु नानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि समाप्ति के उपरांत सत्संग सभा द्वारा साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा और साथ ही उन्होंने सभी सिख धर्मावलंबियों से समय पर दीवान में हाजरी भर कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आह्वान किया है।

नर्सिंग स्टूडेंट्स से मिले आदित्य

स्वर्णरेखा कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने नर्सिंग स्टूडेंट्स से मुलाक़ात की। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया।