रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा में पटना साहिब में प्रकाश पर्व में शामिल होने गए श्रद्धालुओं के जत्थे के रांची वापस लौट के बाद शनिवार को पहला दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई, तत्पश्चात उन्होंने तहीं परकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो एवं वाहो वाहो गोबिंद सिंह जी,कलगियां वाले गोविंद सिंह जीशबद गायन किया।
प्रकाश पर्व में विशेष रूप से दिल्ली से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई प्यारा सिंह एवं साथियों ने सुबह 9 बजे से 10.15 बजे तक मैं हूं परम पुरख कउ दासा देखन आयो जगत तमासातथा नस वंझऊ किलविखो करता घर आया शबद गायन कर श्रद्धालुओं को भक्ति के रस में डुबो दिया।
लंगर चलाया गया
अनंद साहबजी के पाठ, गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्दर सिंह द्वारा अरदास,हुकमनामा एवं कढ़ाह प्रशाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10.30 बजे हुई। दीवान समाप्ति के उपरांत साध संगत के लिए नाश्ते का लंगर चलाया गया।
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि आज रात का दीवान रात 8 बजे से 11.30 बजे तक सजेगा और दीवान समाप्ति के पश्चात गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.कल रविवार का दीवान सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 तक सजेगा एवं इस मौके पर गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा।
ये हुए शामिल
दीवान में अर्जुन देव मिढ़ा,मनीष मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,हरगोविंद सिंह,अशोक गेरा,अमरजीत गिरधर,चरणजीत मुंजाल,वेद प्रकाश मिढ़ा,बिनोद सुखीजा,नानक चंद अरोड़ा,महेंद्र अरोड़ा,सरदार भूपेंद्र सिंह,अनूप गिरधर,रिक्की मिढ़ा,इंदर मिढ़ा,रमेश पपनेजा,हरीश मिढ़ा, राकेश गिरधर,किशोर मिढ़ा,पंकज मिढ़ा,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,नरेश मक्कड़,रमेश गिरधर समेत अन्य शामिल हुए।