रांची (ब्यूरो) । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा पंचम पातशाह श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन शनिवार की रात 8 बजे से 11.30 तक विशेष दीवान सजाया गया। विशेष दीवान की शुरुआत रात आठ बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल द्वारा किरपा करहु दीन के दाते मेरा गुण अवगुण न बीचारहु कोई शबद गायन से हुई। हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी ने सरणि परे प्रभ अंतरजामी, नानक ओट पकरी प्रभ सुआमी शबद गायन किया।

महान कीर्तनी जत्था

विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई तवनीत सिंह जी,चंडीगढ़ वाले ने ऐसे गुर को बल बल जाइएएवं मीठा लागै तेरा भांणातथा जपयो जिन अर्जन देव गुरुजैसे शबद गायन कर साध संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेन्द्र सिंह जी द्वारा अरदास की गई तथा गुरु का हुकुमनामा पढ़ा गया। कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 11.50 बजे हुई.मंच संचालन मनीष मिढ़ा ने किया। इससे पहले आज सुबह 8 बजे से 10.45 बजे तक दो दिवसीय आयोजन का पहला दीवान सजाया गया था,जिसमें हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा आसा दी वार का कीर्तन किया गया एवं भाई तवनीत सिंह जी ने शबद गायन किया.दीवान में द्वारका दास मुंजाल,सुरेश मिढ़ा,हरगोबिंद सिंह,मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,महेंद्र अरोड़ा,अनूप गरधर,बिनोद सुखीजा,हरीश मिढ़ा,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,सुभाष मिढ़ा,हरजीत बेदी,जीतू अरोड़ा,आशु मिढ,समेत अन्य शामिल थे।