रांची (ब्यूरो) । सोना चांदी व्यवसाय समिति, चुनाव समिति रांची चुनाव संबंधित प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी देते हुए चुनाव प्रबंधन समिति प्रमुख अरविंद कुमार सोनी ने बताया कि नामांकन फार्म जारी करने की शनिवार को आखरी दिन था। वहीं अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म जारी किया गया। अध्यक्ष पद के लिए तीन सचिव पद के लिए चार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन समेत कुल 10 नामांकन फार्म जारी किया गया है। अब 19 एवं 20 अगस्त को नामांकन फार्म जमा लिया जाएगा।
नामों की घोषणा होगी
नामांकन फार्म वापस लेने की तिथि 22 अगस्त है, जबकि 23 अगस्त को नामांकन फार्म जांच पड़ताल के पश्चात उम्मीदवारों का नामों की घोषणा की जाएगी। उम्मीदवार अपना प्रचार प्रसार 23 से 6 सितंबर शाम 5 बजे तक कर सकते हैं। वहीं वोटिंग 8 सितंबर की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चर्च रोड स्थित सोना चांदी व्यवसाई समिति कार्यालय स्वर्णकलश स्वर्णकार भवन में संपन्न होगी। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी, जबकि वोटों की गिनती के पश्चात विजय उम्मीदवारों का नाम की घोषणा की जाएगी।