रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में इमा मुख्य प्रशिक्षण केंद्र संत जोसेफ क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह सह बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रेडिंग में सफल रहे 86 खिलाडिय़ों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने प्रदान किया। 6 साल के आर्यमन जैन को ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की उपाधि से नवाजा गया। शिहान सुनील किस्पोट्टा ने आर्यमन के ब्राउन बेल्ट को उतार कर ब्लैक बेल्ट पहनाया और उसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

शिहान सुनील किस्पोट्टा कहा कि ब्लैक बेल्ट को प्राप्त करना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है और अगर खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर अपना प्रशिक्षण कर रहे है तो वह समय पर ब्लैकमेल प्राप्त कर सकते हंै।

इनकी रही भूमिका

कार्यक्रम को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, रवि कुमार सिंह, उमाशंकर महतो, रितिका कुमारी, अमन कच्छप आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बेल्ट पाने वालों में मुख्यत: येलो बेल्ट- एरिक विहान एंथोनी समद, उत्कर्ष कच्छप, लावन्या तिवारी, अमन कुमार, निर्भय कुमार, विक्रम संगा, रॉबिंसन एक्का, भार्गव नाग, ऋषिका कुमारी, ऑरेंज बेल्ट-कुशल वर्मा, भार्गव हंस, अभिज्ञान आरोहण हंस, शिवांश रूद्र, रितसिका अनवी, मेहल राज, सामर्थ्य वर्मा, प्रिंस राज ग्रीन बेल्ट - कुमारी आस्था, अनुराग कुमार बड़ाईक, बुद्धदेव नायक, सुरज राम, अनमोल कुमार, राज वोलूव आशीष कुमार, धृति पाठक, शिवांश पाठक, ब्लू बेल्ट-दिव्यांशी कुजूर अंश एंथोनी मुंडारी, आरव मुंडा,

पर्पल बेल्ट प्रशी कुमारी, गायत्री कुमारी,रोशन कुमार, सिद्धार्थ उरांव, रेयांश प्रकाश, ब्राउन बेल्ट सुनिधि एंजेल एक्का, पीहू, लकड़ा, मिशेल जसलीन खेस मारिया लवली खेस, आन्य ट्विंकल कुजुर, एंजेलिना क्रिस्टी तिग्गा, मेहुल मनीष,आरव उरांव, लक्ष्मी कुमारी,परी कुमारी,साहिल कुमार महतो आदि शामिल हैं।