रांची(ब्यूरो)। यदि आप भी बस में नामकुम रेलवे स्टेशन से बूटी मोड़ के बीच का सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद राहत वाली है। जी हां, टाटीसिलवे चौक होकर गुजरने वाली लगभग 20 किमी की इस सड़क की दूरी लगभग 14 किमी कम हो जाएगी। यानी 6 किमी का यह शार्टकट आपको नामकुम रेलवे स्टेशन से बूटी मोड़ तक पहुंचाएगा। इससे आपके समय की काफी बचत होगी। खेलगांव से नामकुम आरओबी तक सड़क फ ोरलेन बनाई जाएगी। करीब 6.275 किमी लंबी सड़क को 15 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क के लिए निविदा प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। वहीं, निविदा 16 जुलाई को खुलेगी। अगस्त तक टेंडर निपटारा करके एग्रीमेंट करा लिया जाएगा। फिर बरसात के बाद इस परा काम शुरू हो जाएगा।
सारी बाधाएं दूर की गईं
इस पर 53 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए सारी अड़चनें दूर कर ली गई हैं। इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है। चार पांच साल से इस सड़क को बनाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन किसी ना किसी कारण से यह काम पूरा नहीं हो पा रहा था। कभी रैयतों द्वारा जमीन नहीं दी जा रही थी, सड़क बनाने के लिए तो कभी चुनाव बाधक बना हुआ था। लेकिन अब सब कुछ क्लियर हो गया है। अगले साल के अंत तक यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।
लालगंज से कटेगी सड़क
यह खेलगांव से नामकुम के लिए नई सड़क बनेगी। पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने को लेकर सर्वे का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है, अब टेंडर भी हो गया है। यह सड़क खेलगांव हाउसिंग सोसायटी के बगल से लालगंज होते हुए नामकुम ओवरब्रिज तक बनेगी। करीब छह किलोमीटर तक बनने वाले इस सड़क से आसपास का इलाका काफ डेवलप कर जाएगा।
पूरा एरिया होगा डेवलप
आने वाले डेढ़ सालों में अगर पथ निर्माण विभाग द्वारा यह सड़क बना दी जाती है तो आसपास के इलाके पूरी तरह डेवलप हो जाएंगे। क्योंकि राजधानी के बीच में बहुत अधिक संख्या में जगह खाली है, जहां सड़क नहीं होने के कारण लोग रह नहीं पा रहे हैं। अगर खेलगांव से यह सड़क नामकुम की ओर निकल जाती है तो आसपास के जितने भी गांव हैं वो डेवलप हो जाएंगे और राजधानी से भी बहुत अधिक संख्या में लोग उस इलाके में जाकर बस जाएंगे। क्योंकि यह सड़क खेल गांव से नामकुम को जोड़ेगी, जिससे आवागमन में भी काफ सुविधा हो जाएगी।
इनर रिंग रोड का हिस्सा
यह सड़क इनर रिंग रोड का हिस्सा होगी। रांची के लिए इनर रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इस कड़ी में अभी बडग़ाईं बरियातू से बोड़ेया तक की सड़क का काम किया जा रहा है। वहीं, कांके रोड से पंडरा तक फ ोरलेन की योजना का टेंडर हो गया है। इसमें भू-अर्जन का ही काम नहीं हो पाया है। भू-अर्जन होने के बाद इस पर काम शुरू कराया जाएगा।
अभी 20 किमी का सफर
वर्तमान में नामकुम रेलवे स्टेशन या जमशेदपुर से बूटी मोड की ओर बस में आने वाले लोगों को पहले टाटीसिलवे चौक जाना होता है, वहां से परुा खेलगांव घुमना होता है। उसके बाद खेलगांव चौक तक पहुंचते हैं। लेकिन अब नई सड़क खेलगांव हाउसिंग कांप्लेक्स के आगे से निकाली जाएगी, जो सड़क बीचोबीच बनेगी। इस छह किमी की सड़क में एक पुल भी आ रहा है, उसे भी बनाया जाएगा। छह किमी बनने वाली इस सड़क से लोगों को 14 किमी की दूरी कम हो जाएगी। अभी जो बसें चलती है वो घूम कर लगभग 20 किमी लंबी दूरी तय करके आती हैं।
महंगी हो जाएगी जमीन
इस सड़क के निर्माण के बारे में जानकारी होने के साथ ही इस इलाके की जमीन का दाम बढ़ गया है। चारों तरफ से इस इलाके के बीच से सड़क गुजर रही है। बहुत सारे लोग अब इस सड़क के आसपास बसने के लिए जमीन खरीदेंगे।