रांची (ब्यूरो) । आईफा इंटरनेशनल तथा आह्वान ने मेलोडियस स्वरों के लिए एक आदर्श स्वर खोज के लिए गायकों को आमंत्रित किया है। इस संगीत प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे हैं, जो 28 जनवरी को रांची में होगा। रविवार को आईफा इंटरनेशनल के प्रांगण में सा रे गा रे वॉइस ऑफ़ झारखंड का ऑडिशन हुआ इस ऑडिशन में करीब 20 लोगों ने ऑडिशन दिया, जिसमें से

10 लोगों का सेलेक्शन हुआ जिन्हें गोल्डन टिकट प्रदान किया गया।

गायकी साबित करेंगे

अब वह प्रतिभागी सीधे फाइनल कंपटीशन जो 28 जनवरी को होने जा रहा है अपना हुनर तथा गायकी को साबित करेंगे। निर्णायक मंडलियों के सामने। आज के निर्णायक मंडलियों में अतुल्य वर्मा, अरशद उबेद थे तथा मोहम्मद साबिर हुसैन, डायरेक्टर आईफा इंटरनेशनल के द्वारा सभी सिलेक्टेड प्रतिभागियों को गोल्डन टिकट प्रदान किया गया। कॉम्पटीशन के लिए इ'छुक गायक आवेदन पत्र आवेदन का लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते हैं। चयनित गायकों को ऑडिशन की तारीख को आमंत्रित किया जाएगा.आवेदन के लिए आवेदक की उम्र सीमा 16 से 30 वर्ष है। भाषा- हिंदी

में विशेषज्ञता या कोई भी स्वरमय गायन हो।