रांची (ब्यूरो) । श्रीमोहनलाल जी नोपानी मेमोरियल कप इंटर स्कूल अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें सीजन की शुरुआत 27 नवंबर से होगी। राजधानी रांची के नेवरी स्थित विकास विद्यालय में होने वाले इस टूर्नामेंट में रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन सहयोग करेगा। टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2023 है। इसे लेकर स्कूल के प्रिंसिपल पीएस कालरा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री अनूप शर्मा और रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील पाल ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन कर टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी।
किसी भी बोर्ड के स्कूल
प्रिंसिपल पीएस कालरा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में किसी भी बोर्ड के स्कूल की टीम प्रतिभागी हो सकती है। एक स्कूल से केवल एक ही टीम भाग ले सकती है। वहीं क्लब्स की टीम से किसी को भई इस टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं होगी। यह टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट बेसिस पर खेला जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 6000 रुपये है। यह मैच जूट मैट पर लेदर बॉल से खेले जाएंगे। लेदर के बॉल विकास विद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। वहीं विजेता विजेता टीम को शानदार ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए विकास विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं या फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।