रांची (ब्यूरो)। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी इस भोग के अतिप्रिय भजन से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 95वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करने का। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में यजमान हैदराबाद के एक श्री श्याम भक्त परिवार एवं नवनीत मोदी व सुधा मोदी ने संयुक्त रूप से और उनके परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटू नरेश, लड्डू गोपालजी, शालिग्रामजी, शिव परिवार, हनुमानजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित कर सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। पूरे परिवार ने खाटू नरेश को भोग स्वीकार करने की मनुहार की। भोग लगे अमृतमय प्रसाद को सभी परिवार जनों ने वृहद भंडारे में मिलाकर महाप्रसाद बनाकर मंदिर के आचार्यों को भंडारे का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं की कतार
बता दें कि हर शनिवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया जाता है। 95वें श्री श्याम भंडारा के प्रसाद में नमक अजवाईन का पूड़ी, आलू मटर गोभी की सब्जी, वेजिटेबल पकौड़ी, केसारिया जलेबी का प्रसाद श्री श्याम मंदिर में ही मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में बना। भंडारे का वितरण समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से भर गया था। हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारें लग गई। खाटू नरेश के जय जयकारो से संपूर्ण क्षेत्र गूंज रहा था। प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज के जयकारों के बीच हैदराबाद के एक श्याम भक्त परिवार एवं नवनीत मोदी, सुधा मोदी एवम परिवार व मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भंडारे का महाप्रसाद का वितरण शुरू किया गया। लगभग 2400 से ज्यादा लोगों ने अमृतमय महाप्रसाद प्राप्त किया।
50 स्वयंसेवकों ने बांटा प्रसाद
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, नवनीत मोदी, सुधा मोदी, प्रदीप राजगढिय़ा, पूर्व सांसद अजय मारू, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, अनिल नारनोली, राजीव रंजन मित्तल, स्नेह पोद्दार, अनुज मोदी, मनोज बजाज, स्नेहा पोद्दार, अमित सरावगी, वेद भूषण जैन, श्याम सुंदर जोशी, पवन केडिया, आशीष मोदी, कौशल चौधरी, कमलेश सावा, अंकित सिंह, मनोज खेतावत, अभिषेक सरावगी, मनीष वर्मा, झूलन मुंडा, उपेंद्र पांडे, सुकरा उरांव, संजय शर्मा, अमित महतो, अभिषेक गुप्ता, तरुण शर्मा, नकुल मुंडा, कुमार पवन शर्मा, अरविंद सोमानी सहित 50 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।
कल केशर तिलक श्रृंगार
सोमवार 15 जनवरी को बाबा श्याम का केसर चंदन तिलक का श्रृंगार प्रात: की मंगला आरती के बाद किया जाएगा। बाबा श्याम को नवीन पोशाक बागा पहनाकर विशेष चंदन एवं केसर से तिलक का श्रृंगार किया जाएगा तत्पश्चात पंचमेवा भोग लगाकर भक्तों को लिए दर्शन संध्या 4.30 बजे से सुलभ हो पाएंगे।
श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ 16 को
मंगलवार 16 जनवरी को सांय 4:30 बजे से 85वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। डॉ श्याम सुंदर नारनौली अपने परिवार के साथ बालाजी महाराज की अखण्ड ज्योति प्रज्वलित करेगे।