रांची (ब्यूरो) । श्री राधा कृष्ण मंदिर में रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य के पूर्व में भव्य शोभा यात्रा सुबह 7.00 बजे से निकाली गई जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री लड्डू गोपाल जी की अलौकिक झांकी थी जो कृष्ण नगर कॉलोनी की विभिन्न गलियों से होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर में समाप्त हुईं तत्पश्चात् भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण किया गया। शोभा यात्रा में भक्तों के द्वारा चौक चौराहा पर पुष्प वर्षा के साथ प्रसाद का भी वितरण भक्तों के द्वारा किया गया।
भक्तिमय हुआ माहौल
शोभायात्रा में दुर्गा जागरण मंडली के गायकों द्वारा भजनों की गंगा बहाई गई जिससे पूरा कृष्णा नगर कॉलोनी भक्तिमय हो गया दुर्गा जागरण मंदिर के केसर पपनेजा, पवन मनुजा, मनोज किंगर, ज्योति अरोड़ा और चंदन सरदाना के द्वारा भजनों की गंगा बहाई गई। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा के द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
भजनों का कार्यक्रम
इस अवसर पर रात्रि 9.00 बजे से वृंदावन से पधारे श्री रसिक पुराण पागल के द्वारा सुमधुर भजनों का कार्यक्रम होगा एवं दुर्गा जागरण मंडली के द्वारा भी भजनों का कार्यक्रम होगा एवं सुबह 11.30 बजे से 1.00 बजे तक मंदिर के पंडितों द्वारा संस्कृत में श्री भागवत गीता का पाठ होगा और दोपहर 2 बजे से 6.00 बजे तक सामूहिक हरि गीता का पाठ भक्तों के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष तौर पर सजाया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोहर लाल जसूजा मुखी राधेश्याम किंगर चंद्रभान तलेजा केसर पपनेजा रामचंद्र तलेजा,नंदकिशोर अरोड़ा मनोज किंगर, हरीश अरोड़ा चुन्नीलालपपनेजा चन्दन सिडाना अरुण जसूजा किशोरी पपनेजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश मनुजा, प्रवीण घई, विशाल अरोड़ा कमल घई नरेश खत्री, हरीश नागपाल, नरेश अरोड़ा,मुकेश तलेजा विजय जसूजा,विनीत अरोड़ा,पंकज गक्कड़,पवन मनुजा सुनील कटारिया, पवन पपनेजा अनिल मुंजाल निखिल घई, उमंग मनुजा, रोहित तलेजा, विशाल अरोड़ा,रौनक मिड्ढा ललित किंगर सुशील गेरा गौरव किंगर संजय पपनेजा, मुकेश मुंजाल कौशल्या देवी, पूनम तलेजा लाजवंती किंगर,राज देवी मनुजा शकुंतला देवी मुंजाल ज्योति अरोड़ा नीलम अरोड़ा, राधा देवी तलेजा बबीता पपनेजा, शशि किंगर, हेमा मुंजल हर्षिता जसूजा सिम्मी पपनेजा, संगीता मिढा, रूबी अरोरा, निशा पपनेजा, कामना खत्री, दीपा अरोड़ा, सिमरन बरेजा निशा तलेजा, पूजा जसूजा, रेखा घई, रश्मि कठपाल कांता देवी अरोड़ा, श्वेता चावला, शालू मिड्ढा, सुनीता विज, संगीता मादनपोत्रा, ऋचा मिड्ढा, भावना किंगर, पिंकी तलेजा, छाया पपनेजा और इनके समाज के कई लोग अपना योगदान दे रहे हैं।