रांची(ब्यूरो)। आईफा इंटरनेशनल रांची में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटका सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अपनी कला के द्वारा मटका में विभिन्न डिजाइन बनाए। किसी ने श्रीकृष्ण को बनाया, कोई बांसुरी तो किसी ने माखन बनाया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में शगुफ्ता बानो, रचना दुबे तथा शशि कला थीं, वहीं इंचार्ज हैप्पी आलिया तथा अलीना थे। अली अब्बास की देखरेख में इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
ये रहे विनर्स
जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार वानिया दुबे, द्वितीय पुरस्कार अलमा हसन, तृतीय पुरस्कार प्रेम शरण और सांत्वना पुरस्कार आजम, आकिया को मिला। वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार अनन्याश्री, द्वितीय पुरस्कार तमन्ना, तृतीय पुरस्कार रक्षंदा नूर, सांत्वना पुरस्कार आयशा, वंदना लाल अनुष्का, जेबा फिरदौस, अरबिया, सिमरन, अलीना, लावण्या को मिला जबकि आतिश रजा को स्पेशल प्राइज दिया गया। आईफा के निदेशक मोहम्मद साबिर हुसैन ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट तथा मेडल देकर सम्मानित किया और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
श्रीमाहेश्वरी सभा का जन्माष्टमी
इधर श्रीमाहेश्वरी सभा की ओर से शुक्रवार को गणेश नारायण साबू चौक, सेवासदन पथ स्थित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर तिरंगे के रंग में सजाया गया था। रात्रि 8 से 9 बजे तक भगवान श्रीकृष्ण और राधा के बाल स्वरूप में आए 6 महीने से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक भजन गायकों ने भजन गाकर मंदिर प्रांगण को भक्तिमय कर दिया।
गायकों ने दी प्रस्तुति
इस मौके पर विभोर डागा, मनोज काबरा, मुकेश काबरा, मनोज कल्याणी, मोहित सोमानी, कृष्णा काबरा और अन्य भजन गायकों ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर सबको झुमाया। कलकत्ता से आए कलाकारों ने भगवान कृष्ण की लीला पर मनमोहक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। रात 12बजे भगवान कृष्ण के प्रकटीकरण के बाद महाआरती का आयोजन किया गया और उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन में श्रीमाहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिव शंकर साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया, महिला समिति की अध्यक्षा विजयश्री साबू, युवा संगठन के अध्यक्ष सौरभ साबू, सचिव अंकुर डागा, किशन साबू,ओमप्रकाश बोड़ा, बासुदेव भाला आदि का सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि इस मौके पर माहेश्वरी समाज के तीनों संगठन सहित श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।