रांची (ब्यूरो) । सोमवार को गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा अपने सेवा कार्यक्रम के तहत कांके क्षेत्र के चिरौंदी बस्ती में गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच रेनकोट का वितरण किया गया। दोपहर 3.00 बजे जत्था के सदस्य चिरौंदी बस्ती पहुंचे और वहां की स्थानीय श्रेया राय के सहयोग से सभी जरूरतमंद बच्चों की लिस्ट तैयार की और उनको एक कतार में खड़ा कर रेनकोट उपलब्ध कराया। रेनकोट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उनकी खुशी देखने लायक थी।
कई गतिविधियों का आयोजन
संस्था के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि जत्था द्वारा रक्तदान शिविर के अलावा समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। जत्था द्वारा पौधारोपण, हर माह अनाथ आश्रम एवं वृद्धाश्रम जाकर वहां रह रहे लोगों को उनकी पसंद का भोजन उपलब्ध कराना, जाड़े में शहर के विभिन्न हिस्सों में कंबल का वितरण करना जैसी गतिविधियां की जाती हैं। प्रत्येक वर्ष एक बार शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच उपयोग किए गए वस्त्र एवं परिधान भी उपलब्ध कराए जाते हैं। रेनकोट वितरण कार्यक्रम में जत्था के सूरज झंडई,रौनक ग्रोवर,हरविंदर सिंह मिढ़ा, करण अरोड़ा,आयुष पपनेजा,रुद्र गिरधर,हर्ष सरदाना, इनीश काठपाल एवं वंश डावरा शामिल थे।