रांची (ब्यूरो) । श्री जगतगुरू देवाचार्य मलुक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी महाराज के कृपापात्र शिष्य परम पूज्य आचार्य दीनानाथ शरण जी महाराज श्री धाम वृन्दावन,यज्ञाचार्य कमलाकर द्विवेदी, भागवत परायण आचार्य डा अम्बुज शुक्ल, आचार्य कन्हाई द्विवेदी, पंडित कमलेश त्रिपाठी,वादक तबला पर सत्येन्द्र तिवारी, आर्गन पर प्रवीण, नाल पर संदीप,पैड पर सन्तोष, झांकी नवीन जी (कतरास) की दल के संचालन में भागवत कथा सप्ताह के षष्ठ दिवस के कथा में पंडित दीनानाथ जी ने कहा कृष्ण गोपालक है देशी गायों का दुध पीना चाहिए, उन्होंने कहा कि विदेशी नस्ल की गायों का दुध कैंसर देता है।
गोमूत्र औषधीय है
भारत गायों और माताओं का देश है, यहां के बेटी पिता और पति दोनों कुल को पवित्र करती है और गायों का दुध, गोबर, गोमूत्र औषधीय है, इनकी रक्षा करनी चाहिए, इनके हत्यारों को दण्ड देने मे पाप नही होती है, सनातन मे नारियों को पचास प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा प्राप्त है, बिना पत्नी के दायांगिन होते बिना यज्ञ भी अधुरा हो जाता है। कृष्ण के माता पिता की पवित्रता है की सात कोश के गिरिराज को सात साल के कृष्ण ने सात दिनों तक उठाए रखा। यह माता पिता और गो के दुध की विशेषता रही है। शनिवार को सुदामा चरित्र की कथा और झांकी के साथ कथा विश्राम लेगी, वहीं रविवार को हवन और यज्ञ विश्राम होगा। यह जानकारी पंडित रामदेव पाण्डेय ने दी।