रांची (ब्यूरो) । सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर कि ओर से पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर सेंट्रल एकेडमी स्कूल बरियातू रोड में पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत विद्यार्थियों के बीच सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से युवा पर्यावरणविद डॉ सिद्धार्थ प्रकाश, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे, सेंट्रल एकेडमी स्कूल बरियातू स्कूल कि प्राचार्या सुतापा भट्टाचार्य, भाजयुमो कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी ने अपने अपने विचार बच्चों से साझा किए। सभी ने कहा कि पौधरोपण के साथ साथ पौधों कि देखभाल भी बहुत जरूरी है। यदि हर एक बच्चा एक पोधा लगाए और उसकी देखभाल करे तो कुछ हद तक हम प्रदूषण से मुक्ति पा सकते है।
जन्म दिवस मना रहे
अगर हमें स्वास्थ्य रहना है तो पेड़ पौधों की रक्षा करनी होगी। हम पृथ्वी का जन्म दिवस मना रहे हैं। हमारा उद्देश्य हरियाली को वापस लाना चाहिए। आज जंगलों को काट कर वहा इमारतें बनाई जा रही हैं। पेड़ों की कमी से प्रदूषण बढ़ रहा है.हम सिर्फ शहरों को स्मार्ट कर रहें हैं, गावों पर ध्यान नहीं देते हैं.आज सभी नदियां प्रदूषित हो रही है। जिसका कारण हम सभी हैं।
सभी ने बच्चों को हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी दिलाया साथ ही साथ धरती माता की रक्षा के लिए पौधारोपण, जैविक खेती को बढावा, वर्षा जल संग्रह, परंपरागत जल स्रोतों को पुर्नजीवित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर पल्लवी कुमारी, स्वेता परिधा, आमिर सोहेल, अंकिता चौरसिया सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।