--नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 5 सितंबर को
--10वीं के स्टूडेंट्स होंगे शामिल, चुने गए छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
ह्मड्डठ्ठष्द्धद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
RANCHI (8 न्ह्वद्द) दसवीं में पढ़नेवाले बच्चों के टैलेंट को परखने के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा इस वर्ष पांच सितंबर को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा दो चरणों राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिये करीब एक हजार स्कॉलरशिप बच्चों को मिलती है। इसमें ग्यारहवीं से बारहवीं तक के बच्चों को प्रति माह 1250 रुपये की स्कॉलरशिप और अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट स्तर के स्टूडेंट को दो हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे।
पीएचडी करनेवालों को भी
पीएचडी करनेवालों को यूजीसी के नार्म्स के अनुसार स्कॉलरशिप मिलेगी। परीक्षा में एससी कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए पंद्रह प्रतिशत रिजर्वेशन का प्रावधान है वहीं साढ़े सात प्रतिशत आरक्षण एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए है। वहीं फिजिकली चैलेंज्ड बच्चों के लिए चार प्रतिशत रिजर्वेशन है। राज्य और यूनियन टेरिटरीज के स्तर पर होनेवाली पहले चरण की परीक्षा में सफल होनेवाले उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में सामान्य वर्ग के स्टूडेंट के लिए हर पेपर में कम से कम चालीस प्रतिशत मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है।
तीन पेपर्स का एग्जाम
वहीं एससी-एसटी और फिजिकली हैंडीकैप्ड के लिए हर पेपर में न्यूनतम 32 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है। राज्य स्तरीय परीक्षा में कुल तीन पेपर होंगे। इनमें पेपर वन मेंटल एबिलिटी टेस्ट का होगा। पेपर टू हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का लैंग्वेज टेस्ट होगा। पेपर तीन स्कॉलास्टिक एप्टीटयूड टेस्ट होगा। पहले दोनों पेपर पचास अंकों के होंगे। तीसरा पेपर 100 अंक का होगा। पहले दो पेपर के लिए 45-45 मिनट का समय स्टूडेंटस को मिलेगा जबकि तीसरे पेपर के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।