रांची (ब्यूरो) । सरला बिरला विश्वविद्यालय के एमसीए और बीटेक के विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण के तहत् रांची के पांचा स्थित वस्त्र निर्माता कंपनी ऑबर्न डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का दौरा किया। इस क्रम में विद्यार्थियों को कंपनी के उत्पादन की कार्यप्रणाली और बारीकियों से अवगत कराया गया। साथ ही उत्पादन की गुणवत्ता, बाजार की मांगों के अनुरूप नवीनतम प्रयोगों और तयशुदा समय के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धताओं पर भी विद्यार्थियों ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। विजिट के दौरान एसबीयू के विद्यार्थियों के साथ विवि के शिक्षक डॉ। प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ। दीप्ति कुमारी, डॉ अविनाश कुमार और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के अमित नाथ चरण उपस्थित रहे।
कॉरपोरेट वल्र्ड से रूबरू
नित नए बदलते औद्योगिक परिप्रेक्ष्य और तकनीक के संदर्भ में विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी देने के लिए एसबीयू द्वारा समय-समय पर विवि के विद्यार्थियों को औद्योगिक विजिट करवाया जाता रहा है। ऐसे दौरों से विवि का उद्देश्य विद्यार्थियों को कॉरपोरेट वल्र्ड से रूबरू होने का बेहतर अवसर प्रदान करना है। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति माननीय बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो। गोपाल पाठक, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, माननीय कुलपति (प्रभार)एसबी डांडीन ने विजिट के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।