रांची (ब्यूरो) । क्वीन प्लेस हटिया में आईएफए डांस एकेडमी द्वारा रंगारंग महोत्सव आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रीना सिंह मौजूद थी। अतिथि सुरेंद्र कुमार तिवारी एवम् जूरी में वसीम आलम, राखी मिश्रा, सुप्रिया थीं। सभी को मोमेंट्स एवं गिफ्ट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संचालन एवं सफल बनाने में अदनान का बहुत बड़ा योगदान रहा। आयोजित रंगा-रंग
कार्यक्रम, नृत्य -संगीत, नवीनतम ज्वेलरी संग्रह का लोगों ने भरपुर आनंद उठाया। इस अवसर पर आइएफए डांस एकेडमी के डायरेक्टर चिरू ने कहा कि कि साल प्रोग्राम बहुत ही बढिय़ा रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम की डिमांड धीरे-धीरे और बढ़ रही है। कार्यक्रम के लिए मुकेश किशन समेत कई छात्रों ने मिलकर सपोर्ट किया।
जैक अध्यक्ष से मिले परीक्षार्थी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए हुए उर्दू भाषा की पेपर 4 की परीक्षा में अभ्यर्थियों आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे गए। दरअसल पेपर 4 के 23 भाषाओं में शामिल उर्दू के पेपर में सवाल पूरी तरह सिलेबस से नहीं था सब आउट ऑफ सिलेबस सवाल था। क्लास 6 से 8 की परीक्षा के परीक्षार्थियों ने इसको लेकर कर्मचारी चयन आयोग झारखंड कार्यालय में 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से मिलकर अपनी बातों को रखी। सबूत के तौर पर 60 सवाल भी अध्यक्ष को सौंपा। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि वे इस मामले को लेकर परीक्षा बोर्ड और परीक्षा लेने वाली एजेंसी से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएग। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग उर्दू पेपर 4 का दोबारा परीक्षा ले। यह पूरा मार्क्स छात्रों को दिया जाए.उर्दू मौके पर फरीदा गुलशन, अरशद हुसैन,अली रजा, हिफजूल समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे।