रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को मोरहाबादी के चिल्ड्रेन पार्क में केन्द्रीय सरना समिति ने प्रेस वार्ता में कहा कि 21 अप्रैल को न्याय उलगुलान महारैली को सफल बनाने के लिए केन्द्रीय सरना समिति के लिए पूरा समर्थन दिया जाएगा$ सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा इस महारैली के माध्यम से वे मांग करेंगे कि अगर इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी तो सरना धर्म कोड देश में लागू करेगी, सीएनटी एक्ट जैसे मुद्दों पर लागू हो, स्थानीय नीति जैसे मामलों पर मुहर लगाएगी$
लोकतंत्र का गला घोंटने
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जिस तरह से गत 10 वर्षों से संवैधानिक संस्थाओं को अपना हथियार बनाकर और लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है$ बेरोजगारी, मंहगाई, गरीबी दूर करने इत्यादि स्लोगन के साथ केन्द्र में सत्तासीन हुई थी$ वह अब सभी वादे जुमला साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड में बहुमत के आधार पर महागठबंधन की सरकार का नेतृत्व पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बिना किसी दोष के गिरफ्तार किया गया। वह काफी निंदनीय है$ भाजपा के इस कृत्य से पूरे झारखंड में आक्रोश है। 21 अप्रैल को रांची मे होने बाले न्याय उलगुलान महारैली में पूरे प्रदेश से लाखों जनता पहुंचकर भाजपा सरकार को आईना दिखाएगी। मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के लाला महली, राजीव पड़हा सरना प्रार्थना सभा के गैना कच्छप, आदिवासी विकास परिषद कुंद्रासी मुंडा, सन्नी शर्मा,राहुल कुमार राज, प्रशान्त सन्नी शर्मा, सोनू सिंह, आदर्श सिंह, नितेश यादव, सौरव सुमन, युगेश कुमार, पंकज चौरसिया, राजेश कैशरी, शम्मी प्रकाश, राज कुमार, आदि लोग शामिल हुए$