रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर श्रवण माह के दूसरे सोमवारी के अवसर पर प्रात: से ही स्फटिक के श्री श्यामेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही। जातव्य है कि श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में स्फटिक के महादेव विराजमान हंै। दोपहर 3 बजे से गौरी शंकर मीना देवी सरावगी के पुत्र अभिषेक सरावगी व पुत्री पायल सरावगी ने महादेव का महारुद्राभिषेक अनुष्ठान कराया। दूध दही गंगाजल गन्ना का रस आदि से अभिषेक किया गया। शुद्ध शहद से रुद्राभिषेक रूद्री पाठ के साथ किया गया।
भोग लगाकर आरती की
बाबा भोलेनाथ की जय जयकार से श्री श्याम मंदिर गूंजता रहा। बाबा को फल एवं मिष्ठान का भोग लगाकर आरती की गई। रुद्राभिषेक अनुष्ठान उत्सव के बाद श्री शिव परिवार विशेष कर स्फटिक के श्री रामेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। संध्या 6 बजे विशेष दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। केसरिया पेडा का भोग लगाया गया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया अनिल नारनोली अभिषेक सरावगी श्याम सुंदर जोशी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ श्याम मंदिर में मंगलवार को 112 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन संध्या 4.30 बजे से होगा। वहीं बुधवार को कामदा एकादशी संकीर्तन श्रावण माह के कृष्ण पक्ष के कामदा एकादशी संकीर्तन रात्रि 9.30 से श्री श्याम मंदिर में होगा। राजेश सिंघानिया सारिका सिंघानिया अपने परिवार के साथ खाटूनरेश की अखंड पावन ज्योति प्र'वलित करेंगे। उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।