रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज डिपार्टमेंट ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान में उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया तथा महिलाओं को मासिक धर्म से संबंधित कई अनेक महत्वपूर्ण बातों और योजनाओं के बारे में बताया और उन्हें जागरूक किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर लीगल स्टडीज डिपार्टमेंट के छात्र रिद्धि सान्याल, सुमित कौशिक, माधव राव,कुमार अक्ष, आंचल,अतुल वर्मा, आर्यन देव, प्रकीति सार्थक, सबा परवीन, रेहमा परवीन, जश्मिन परवीन, अंजली कुमारी, मुनमुन कुमारी, दीपशैली, खुशनुमा परवीन, मेहविश, सिद्धार्थ, वर्णिका द्विवेदी, ऋषभ राज, नूर मोहम्मद ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया तथा डिपार्टमेंट की प्राध्यापिका रिमझिम वैष्णवी ने भी इस नुक्कड़ नाटक में अपना पूरा समर्थन दिया।