रांची (ब्यूरो) । रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) का एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में उ'च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के निदेशक राम निवास यादव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में डॉ सीमा, महासचिव, संयोजक डॉ कंजीव लोचन, उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ठाकुर के साथ डॉ अनुजा विवेक और कोषाध्यक्ष डॉ अवध बिहारी महतो उपस्थित थे। डॉ उमेश कुमार ने निदेशक को शिक्षकों के संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। जिससे मुख्य बिंदु 69 शिक्षकों को पीएचडी इंक्रीमेंट से वंचित रखने का विषय था।
कार्रवाई करने को कहा
निदेशक ने संबंधित उपनिदेशक को बुलाकर इसकी पूरी जानकारी मांगते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने दो दिनों में विश्वविद्यालय को पत्र भेज कर कार्रवाई को सुनिश्चित करने के लिए कहा। ज्ञात हो 16 दिसंबर 2023 को ही एचआरडी द्वारा मांगे हुए प्रपत्र को विश्वविद्यालय द्वारा उ'च शिक्षा विभाग को भेजा जा चुका है। निदेशक ने यह भी कहा कि जो भी आपत्ति है उसको स्पष्ट करते हुए समस्या का समाधान यथाशीघ्र होगा। डॉ उमेश कुमार ने कहा कि शिक्षक बहुत ही असमंजस की स्थिति में हैं और शिक्षकों के हित का यह कार्य अनावश्यक रूप से विलंब को देखते हुए हम लोग को आना पड़ा है।