रांची (ब्यूरो) । सोमवार को रोटरी साहेली सेंटर की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। यह प्रमाण पत्र 25 सफल छात्राओं को दिया गया, जिन्होंने सिलाई और ब्यूटीशियन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया है। इस प्रमाणपत्र की अपनी एक अलग पहचान और महत्व है, जो इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा। यह उन्हें एक अच्छी नौकरी दिलाने या अपने सीखे हुए कौशल के साथ अपना छोटा व्यवसाय शुरू करने में सहायक होगा.रोटरी क्लब ने वर्ष 2023-24 में कुल 200 महिलाओं एवम लड़कियों को अपने सहेली सेंटर के माध्यम से सिलाई और ब्यूटीशियन कि तकनीकी शिक्षा दी है।

इनकी रही भूमिका

सहेली सेंटर का सफल संचालन रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ विनय ढनढानिया, सचिव ललित त्रिपाठी, सहेली सेंटर चेयरमैन रश्मि अग्रवाल, भावना तनेजा, कांता मोदी, कविता प्रसाद, स्वेता अग्रवाल, शालिनी और अमित अग्रवाल के सामूहिक प्रयासों से यह संभव हो सका है।