रांची (ब्यूरो) । कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी के तत्वावधान में शहर के विभिन्न भागों में पोस्टर्स, हैंड बिल और फूल-मालाओं के माध्यम से सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक फैलाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पिठोरिया, रिंग रोड, कांके चौक, चांदनी चौक और काँके ब्लॉक चौक जैसे महत्वपूर्ण एवं दुर्घटना सम्भावित स्थानों पर विद्यार्थियों ने दुपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को फूल और माला देकर उनका धन्यवाद किया।
अल्र्ट करने के लिए
छात्र-छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने के लिए नियमावली का एक हैंड बिल भी वितरित किया और ऑटो चालकों, बस चालकों इत्यादि सभी प्रकार के वाहन चालकों को सडक़ पर अपने वाहन चलते समय ही नहीं बल्कि उन्हें पार्क करते समय भी सजग रहेंगे ताकि अपने शहर को हम जाम से मुक्त करा सकें। स्थानीय लोगों ने विद्यालय के इस जन जागरूकता कार्यक्रम की खुले दिल से प्रशंसा की और प्राचार्या किरण यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।