रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को लाल प्ले स्कूल, कांके रोड,गोंदा टाउन, रांची में रेड कलर-डे मनाया धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्री नर्सरी, नर्सरी एवं एल केजी के बच्चे एवं इनके साथ उनके क्लास के क्लास टीचर भी लाल रंग के ड्रेस में विद्यालय पहुंचे। इस समारोह में भाग लेने के लिए बच्चों के माता-पिता भी लाल रंग के ही ड्रेस मे विद्यालय पहुंचे। रेड डे के अवसर पर कक्षाओं को लाल रंग की वस्तुओं एवं खिलौने द्वारा सजाया गया। बच्चों को रंगों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दायरे से परिचित करवाने के लिए रेड कलर-डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार जो केंद्रीय विद्यालय हिनू से सेवा निवृत्त हुए हैं बच्चों को लाल रंग के विषय में बताया तथा लाल रंग से संबंधित बच्चों एवं बच्चों के माता-पिता से प्रश्न भी पूछे।

हर्षित करने वाला है

सबसे पहले सही उत्तर देने वाले बच्चे सानवी को विद्यालय के डायरेक्टर द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। उन्होंने बच्चों को जीवन में रंगों का महत्व बताते हुए कहा कि लाल रंग हमारे शरीर को स्वस्थ और मन को हर्षित करने वाला है। बच्चों एवं बच्चों के माता-पिता को लाल रंग का फल जैसे तरबूज,सेव, अनार, स्ट्रॉबेरी उपलब्ध कराए गए। बच्चों का हौसला एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए विद्यालय के अभिभावक श्वेता रश्मि ने आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं एवं विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार देशभक्ति गीत मेरा जूता है जापानी गाकर सभी लोगों के मन को मोहित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या शकुंतला देवी की देखरेख में संचालित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अनुराधा सहाय, नेहा गुप्ता, सुनैना एवं अन्य सब स्टाफ उपस्थित थे।