रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 91वें श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ भक्ति भाव से किया गया। इस अवसर पर सुनील मोदी और आशा मोदी ने अपने परिवार के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित की फल प्रसाद की सेवा प्रत्यूष अग्रवाल चना प्रसाद सेवा श्रवण ढानढनिया केसरिया पेड़ा प्रसाद पुष्पा देवी पोद्दार एवं गिरी गोला सेवा मुकेश मित्तल ने की$ हनुमान चालीसा पाठ के बाद आरती कर भक्तों के बीच प्रसाद बांटा गया।
फागण महोत्सव 17 मार्च से
श्याम मित्र मंडल का 52वां स्थापना दिवस एवम रंग रंगीलो फागण अमृत महोत्सव पंच दिवसीय रूप में 17 से 21 मार्च तक विविध कार्यक्रमों के साथ हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आयोजित किया जा रहा है$ इस पंच दिवसीय विराट महोत्सव की सभी तैयारियां को लेकर प्रतिदिन मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में सभी तैयारियां पर विचार विमर्श किया जा रहा है। महोत्सव के लिए मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू को महोत्सव का संयोजक एवं पंकज गाड़ोदिया आदित्य लोहिया को उप संयोजक मनोनीत किया गया है$ इस अवसर पर प्रथम दिवस 17 मार्च को श्री गणेश पूजन हवन यज्ञ ध्वज स्थापना करके कार्यक्रम की शुरुआत होगी$ इसी दिन दोपहर 11 बजे से खाटू नरेश का लोकप्रिय धार्मिक अनुष्ठान श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ नृत्य नाटिका का आयोजन प्रारंभ होगा$ पुष्पा देवी पोद्दार अपने परिवार के साथ खाटूनरेश की पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगी।