रांची (ब्यूरो) । अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति शाखा के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित 25 वां तीन दिवसीय सावन महोत्सव मेला का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी भागचंद पोद्दार ने महिला समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं व्यवसायी के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही है। तथा ऐसे आयोजनों से महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक स्वावलंबी, सशक्त जागरूक एवं आत्मनिर्भर तथा उनकी प्रतिभा क्षमता सेवा एवं जुनून नई ऊंचाइयों पर ले जाने को तत्पर है। ऐसे मेले लघु कुटीर उद्योग एवं छोटे स्तर पर अपने घरों से काम करने वाली महिलाओं को एक ही छत के नीचे बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध होता है।
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित
कार्यक्रम मे शहीद एमडी अकरम की पत्नी शमा परवीन को अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया ने स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय सावन महोत्सव मेले मे 100 से भी ज्यादा स्टाल लगाए गए जिसमें रांची सहित जयपुर, कोलकाता, बनारस, भागलपुर, पटना सहित अन्य स्थानों से आई महिलाओं ने जयपुरिया आभूषण ज्वेलरी, कोलकाता से ढेरों डिजाइनर साडय़िां, सलवार सूट छोटे बच्चों के स्पेशल कपड़े, नेपाली कंबल, चादरें, इमिटेशन ज्वेलरी तरह-तरह की नवीनतम डिजाइनो में रंग-बिरंगे वंदनवार, राखियां, सजावट के सामान श्रृंगार की सामग्री, हस्तशिल्प उत्पादों, चांदी की राखियां, पूजा की सामग्री शादी के लहंगे, इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस, सहित अन्य सामानों के स्टॉल लगाए गए।
खूब खरीदारी की गई
सभी स्टॉलों में भारी भीड़ रही एवं सैकड़ों महिलाओं ने खूब खरीदारी की। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर अग्रवाल सभा की ओर से सभी स्टॉल को एक उपहार दिया गया। समारोह में अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा इस बार भी मेले में बेस्ट स्टॉल लगाने वाली चार उद्यमी को पुरस्कृत किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार बेस्ट सेल्स महिला प्रगति बागला, द्वितीय पुरस्कार बेस्ट एक्सक्लूसिव आइटम आएशा जाजोदिया, बेस्ट डिस्पले का पुरस्कार रीना सराफ, बेस्ट हैंडीक्राफ्ट आइटम का पुरस्कार नेहा पोद्दार को देकर सम्मानित किया गया? मेले में स्टॉल लगाने वाली सभी महिलाएं काफी उत्साहित थी।