रांची (ब्यूरो)। दो साल बाद एक बार फिर जोरदार तरीके से न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा। आर्गनाइजर समेत रांंची आइट्स ने इसकी जबरदस्त तैयारी की है। क्लब, रेस्टॉरेंट, बार और रिसॉर्ट सभी ने अलग-अलग तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी की है। शनिवार शाम सात बजे से ही इवेंट का आगाज हो जाएगा, जो रात 12 बजे नए साल में इंटर करने तक चलता रहेगा। सिटी के लगभग सभी बार, क्लब और रेस्टॉरेंट में न्यू ईयर के ग्रैंड वेलकम की पूरी तैयारी है। लोकल आर्टिस्ट्स के अलावा दूसरे स्टेट के सेलीब्रिटीज भी लोगों को झुमाने रांची आ रहे हैं। वहीं, कुछ स्थानों पर स्पेशन बैंड और डीजे का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा मॉकटेल और कॉकटेल पार्टी भी होगी।
रेडिशन ब्लू
होटल रेडिशन ब्लू में न्यू ईयर के ग्रैंड वेलकम के लिए मिडनाइट मैडनेस का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा ड्रामेबाज बैंड के साथ राजधानीवासी डीजे का मजा ले सकेंगे। सेक्सोफोन, फ्लूट आर्टिस्ट बेली डांस का भी खास इंतजाम रहेगा। सेलिब्रेशन का आगाज रात आठ बजे होगा, जो देर रात एक बजे तक चलेगा।
न्यू ईयर को देखते हुए रेडिशन ब्लू में स्पेशल इंतजाम किया गया है। ड्रामेबाज बैंड की धून पर ऑडियंश न्यू ईयर का वेलकम करेंगे।
-देवेश कुमार, एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ सेल्स, रेडिशन ब्लू
कैपिटल रेसिडेंसी
मेन रोड स्थित कैपिटल रेसिडेंसी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फ्लूड इवेंट आयोजित किया गया है, जहां डीजे एंड डांस फ्लोर पर गेस्ट मस्ती कर सकेंगे। इसके अलावा डिफरेंट्स गेम्स भी आयोजित होंगे। वहीं, न्यू ईयर गिफ्ट जीतने का भी अवसर मिलेगा। शाम आठ बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी। न्यू ईयर के वेलकम तक प्रोग्राम चलता रहेगा।
न्यू ईयर के मौके पर कैपिटल रेसिडेंसी में स्पेशल बफेट और डीजे की व्यवस्था है। ऑडियंश यहां आकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकेंगे।
-अशित कुंडू, रेसिडेंट मैनेजर, कैपिटल रेसिडेंसी
एक्सट्रीम बार
एक्सट्रीम बार में डीजे इमरान और डीजे ध्वनि के धुन पर थिरकने का मौका मिलेगा। न्यू ईयर के वेलकम के लिए एक्सट्रीम बार में कई इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। रात आठ बजे डोर ओपन हो जाएगा, जिसके बाद होगी सिर्फ मस्ती और मस्ती। डीजे की धुन पर लेट नाइट थिरकने का अवसर मिलेगा। एक्सट्रीम बार में कपल की एंट्री है।
एक्सट्रीम बार में कपल की एंट्री है। शाम आठ बजे से पार्टी ऑन फ्लोर शुरू हो जाएगी। डीजे इमरान और डीजे ध्वनि इस ग्रैंड पार्टी में चार चांद लगाएंगे।
-किशोर कुणाल, जेनरल मैनेजर, एक्स्ट्रीम स्पोर्टस बार
एमिगोज बार
एमिगोज बार में डीजे सुमीत अपने अंदाज में लोगों को नए साल का वेलकम कराने के लिए मौजूद रहेंगे। डीजे बैंड, म्यूजिक और डांस की मस्ती के बीच 2023 का स्वागत होगा। कॉकटेल और मॉकटेल का भी पूरा इंतजाम है। सेलिब्रेशन शाम आठ बजे से शुरू होगा, जो लेट नाइट चलेगा। ओनर अमन हमीरवासिया ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं।
सेलिब्रेशन शाम आठ बजे से शुरू होगा, जो लेट नाइट तक चलेगा। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के सारे इंतजाम यहां कर लिए गए हैं।
अमन हमीरवासिया, ओनर, एमिगोज बार
कायरो बार एंड लाउंज
न्यू ईयर को देखते हुए कायरो बार एंड लाउंज में मुंबई के डीजे राहुल, सेलिब्रिटी चंदन सिंह मौजूद होंगे। इसके अलावा जगलिंग फायर शो का भी लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं सांबा डांस भी देखने को मिलेगा। पार्टी शाम सात से रात 12 बजे तक चलेगी।
कोको चिली
कोको चिली में भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का धमाकेदार इंतजाम किया गया है। पार्टी में लाइव बैंड होगा। यहां आने वाले हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ स्पेशल होगा। किड्स जोन में बच्चे भी न्यू ईयर का आनंद ले सकेंगे। नवजोत अलंग रुबल ने बताया कि कोको चिली में शाम सात बजे से पार्टी शुरू हो जाएगी।