रांची(ब्यूरो)। रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाने के लिए अब लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि रांची रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक के लिए लोग बिना जाम में फंसे पहुंच सकते हैं। अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक पहुंचना रांची और बाहर के लोगों के लिए आसान होगा। किसी को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। पथ निर्माण विभाग द्वारा एक नई सड़क रांची रेलवे स्टेशन से लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक के लिए बनाई गई है। इस सड़क के बनने से जमशेदपुर, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग इलाके से आने वाले पैसेंजर्स को शहर के बीचोबीच जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। वे इस नई सड़क से समय से पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।
अभी एयरपोर्ट पहुंचने में समय लगता है
रांची की जो मौजूदा स्थिति है, उसमें अभी एयरपोर्ट पहुंचना लोगों के लिए नाकों चने चबाने जैसा है। अभी शहर में चारों तरफ कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। इस कारण लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घर से सही समय से एक से डेढ़ घंटे पहले निकलना पड़ता है। आए दिन एयरपोर्ट जाने के लिए लोग जाम में फंसतेे हैं। खासकर हजारीबाग, जमशेदपुर से आने वाले लोग और शहर में बरियातू, बूटी मोड़, कोकर, लालपुर से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को जाम में फंसना पड़ता है।
इन इलाके के लोगों को सुविधा
इस रोड के बनने से एयरपोर्ट जाना काफ आसान होगा। आवागमन फ्री होगा। कोई भारी ट्रैफिक का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बनने से चुटिया, डोरंडा, मेन रोड, एचईसी नामकुम, हटिया, तुपुदाना रिंग रोड सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। यह रिंग रोड से एयरपोर्ट होते हुए रांची रेलवे स्टेशन को सीधे जोड़ेगा। वहीं, जमशेदपुर जाने के लिए एक बेहतर विकल्प बनेगा।
एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक फोरलेन भी बन रही
रांची एयरपोर्ट के लिए दूसरे वैकल्पिक फ ोरलेन का काम टेंडर के डेढ़ साल बाद शुरू हो गया है। इसके लिए भू.अर्जन का काम लगभग कर लिया गया है। फिलहाल एयरपोर्ट के आगे पुल निर्माण का काम शुरू कराया गया है। इंजीनियरों ने ठेकेदार को तेजी से काम करने का निर्देश दिया है। इस तरह अब एयरपोर्ट के लिए एक अलग फोरलेन सड़क बनने का रास्ता भी साफ हो गया है। पथ निर्माण विभाग ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेथु, चंदाघासी होते हुए रिंग रोड, कोचबांग तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना को स्वीकृति दी थी। करीब 6.950 किमी लंबी इस सड़क योजना का टेंडर छह दिसंबर 2022 को निकाला गया था पर जमीन नहीं मिलने के कारण टेंडर को काफी विलंब से जुलाई 2023 में फाइनल किया गया। इसका काम पूजा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। इस सड़क की लागत करीब 280 करोड़ होगी। इसमें भू-अर्जन की राशि भी शामिल है। इस सड़क के बनने से खूंटी, जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, रिंग रोड आदि इलाके के लोगों को एयरपोर्ट आने के लिए बिरसा चौक और हिनू चौक आने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे इस सड़क के माध्यम से रिंग रोड से सिर्फ पांच मिनट में एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे।