रांची (ब्यूरो) । 18 अगस्त को एवरेस्ट सम्मिट 2.0 बियोंड माउंटेंस में 20 से अधिक प्रतिष्ठित पर्वतरोहियों का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम का आयोजन आइडियल इंस्पायर किंग राइट इंगराइट फाउंडेशन, सीसीएल और साइबर पीस कोर के सहयोग से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जेएपी ऑडिटोरियम शौर्य सभागार डोरंडा रांची में होगा। समिट का उद्देश्य उपस्थित लोगों को प्रेरित और उत्साहित करना है, जो दुनिया के कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण पहाड़ों को जीतने वाले साहसिकों की अद्भुत कहानियां को साझा करेगा। साथ ही साइबर पीस की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है जो डिजिटल सुरक्षा के लिए लोगों को आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करता है।
महिला बनने का रिकॉर्ड
सीसीएल राज्य में खेल और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के अलग-अलग गतिविधियों का प्रबंध भी कर रहा है। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता होगी मालवध पूर्णा की भागीदारी जिन्होंने सिर्फ 13 साल और 11 महीने की उम्र में माउंट एवरेस्ट की चोटी पर चढक़र सबसे युवा महिला बनने का रिकॉर्ड बनाया। इनके साथ शामिल होगी काम्या कार्तिकेयन जिन्होंने 16 साल की उम्र में भारत की दूसरी सबसे युवा दुनिया की दूसरी सबसे युवा पर्वतरोही बनने का रिकॉर्ड बनाया। कार्यक्रम 18 अगस्त 2024 को जयपुर ऑडिटोरियम शौर्य सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
ये होंगे शामिल
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में तेनजिंग जमलिंग शामिल होंगे, इसके अलावा प्रेमलता अग्रवाल, शरद कुलकर्णी, सुनील नटराज, डॉक्टर मुराद लाला,हेमंत गुप्ता, सत्यरूप सिद्धांता,कमांडर एस कार्तिकेयन, सुमित कई पर्वतरोहि शामिल होंगे। मौके पर बोलते हुए फाउंडेशन के संस्थापक राजीव गुप्ता ने कहा यह समिति युवा पीढ़ी और स्थानीय समुदाय को प्रेरित करने का उद्देश्य रखता है मानव शरीर और मस्तिष्क की असीम संभावनाओं को दिखाते हुए। एवरेस्ट सम्मिट 2.0 का आयोजन सीसीएल साइबरपीस कर अडानी पावर, स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन और प्रतिज्ञा फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है।