रांची (ब्यूरो) । झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को आदित्य विक्रम आपके द्वार-शॉप टू शॉप कार्यक्रम के तहत पंडरा स्थित कृषि बाजार में व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, रांची चेंबर बाजार समिति अध्यक्ष संजय मोहरी एवं आलू प्याज संघ के अध्यक्ष मदन साहु उपस्थित थे। इस अवसर पर आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि पंडरा बाजार समिति में हर दिन करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। लेकिन, यहां का हाल यह है कि व्यापारी से लेकर मजदूर तक सभी त्रस्त हैं। पंडरा कृषि बाजार में समस्या का अंबार है, व्यापारी त्रस्त हैं, बहुत ही दयनीय स्थिति में व्यापारी व्यापार कर रहे हैं।
वाटर लॉगिंग होती है
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपनी मुलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। नाली नहीं है, बारिश में पुरा पानी जमा हो जाता है। जुआ-दारू का अड्डा बना हुआ है, व्यापारी सुरक्षित नहीं है, कृषि बाजार में पुलिस बल की तैनाती बढाने की जरूरत है। जायसवाल ने कहा कि पंडरा कृषि बाजार में पानी का अभाव है, पानी की समस्या के इसके अलावा परिसर में स्ट्रीट लाइट भी खराब है। इसलिए शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इससे व्यापारियों को हमेशा छिनतई का डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि पंडरा कृषि बाजार में व्याप्त समस्याओं के निदान हेतु जल्द ही राज्य सरकार कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एव मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपेंग तथा त्वरित समस्याओं के निदान हेतु मंत्री से आग्रह करेंगे।
बेसिक स्ट्रक्चर की कमी
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि पंडरा कृषि बाजार में मूलभूत संरचना का अभाव है, सडक़, बिजली, पानी, सुरक्षा का दयनीय स्थिति है। गर्मी के दिनों में बाजार समिति के पदाधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है। पानी के लिए व्यापारी से लेकर मजदूर तक हर दिन परेशान होते हैं। रांची चेंबर बाजार समिति अध्यक्ष संजय मोहरी ने कहा कि पानी घर से लेकर आना पडता है या फिर बोतलबंद पानी खरीद कर मंगाना पड़ता है। चापाकल खराब पड़ा हैं। इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। आलू प्याज संघ के अध्यक्ष मदन साहु ने कहा कि शौचालय का आभाव है, बरसात के दिनों में व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पडता है। इस अवसर पर आदित्य मलहोत्रा, रोहित पोद्दार, दीपक पोद्दार, सचिव मोहित कुमार, कोषाध्यक्ष रामइकबाल चौधरी, कृष्णा सहाय, अनिल सिंह, रामलखन साहु, पप्पू सिंह सहित बाजार समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।