रांची (ब्यूरो) । अखिल भारतीय बैंक ऑफ इंडिया एसटी, एससी, ओबीसी कर्मचारी संघ, झारखंड राज्य इकाई के बैनर तले दो दिवसीय कार्यशाला का समापन रविवार को रांची के एवीएन ग्रैंड होटल में हुआ। इसमें मुख्य रूप से झारखंड के एसटी, एससी, ओबीसी संगठन के आम सदस्यों और नेताओं ने भाग लिया जो की झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे। लगभग 100 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और कार्यशाला का लाभ उठाया। कार्यशाला का विषय था

बाबा साहब, भगवान बिरसा मुंडा और बाबा ज्योतिबा फुले के सिद्धांतों और विचारों को बताना, तनाव (स्ट्रेस) को नियंत्रण करना, संगठन का महत्व और नेतृत्व के कार्य, बैंक में व्यवसाय को कैसे बढ़ावा देने और बाजार में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर कैसे बढ़ाने, अति उत्तम ग्राहक सेवा देने, लीडरशिप/ नेतृत्व और टीम भावना से काम करना, बैंकिंग नियमों के अनुसार अपने कार्यों को सतर्कता के साथ निष्पादन करना और शाखा प्रबंधन करना शामिल है।

ये हुए शामिल

कार्यशाला को सफलतापूर्वक आयोजित करने में 10 वक्ताओं ने अपनी बात रखी, जिसमें दयामनी बारला, अध्यक्ष चंद्रिका राम, महासचिव अरुण जॉन प्रबल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील लकड़ा, निशा मिश्रा, डॉक्टर बिनित लकड़ा, उपमहासचिव मनीष नारायण, उपाध्यक्ष प्रकाश उरांव, महिला विंग की अध्यक्षा संतोषी केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष अजय कुजूर, संयुक्त महासचिव प्रकाश रुंडा, कार्यकारिणी सदस्य मो.अली हसन, सुरेश भगत, मनीष मिंज, मनीष कुमार, सहायक महासचिव बिंदेश्वर प्रसाद, सहायक महासचिव भारत लाल ठाकुर और अन्य सदस्यों ने भाग लिया।