रांची (ब्यूरो) । राजधानी की पाश्र्व गायिका मृणालिनी अखौरी ने पद्म विभूषण छठ गीतों की रानी शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं और वह भी ऐसे अवसर पर जब घर-घर में उनके स्वास्थ्य की कामना के साथ उनके गीत गूंज रहे हैं। यह खबर खासकर मेरे लिए बेहद ही दुखद है, क्योंकि बचपन से छठ महापर्व पर उनके गीतों को सुनती और अपने कार्यक्रमों में गाति आ रही हूं छठ महापर्व से उनके गीतों का जो तार सूर्य भगवान की उपासना के लिए जुड़ता है वह शायद ही किसी गायक और गायिका के गीतों से जुड़ता हो, उनकी आवाज और उनके गीतों में साक्षात भगवान के दर्शन होते हैं। यह हम सब ने महसूस किया है आज चाहे हजारों गीत और हजारों गायक छठ गीतों को गा रहे हैं पर शारदा सिन्हा का स्थान छठ गीतों के लिए कोई भी नहीं ले सकता।

खासियत को कायम

उन्होंने कहा कि मुझे तो लगता है कि शायद उनका जन्म छठ महापर्व और सूर्य की उपासना के लिए ही हुआ था। वह अंत समय तक छठ गीत गाती रहीं और आज तक अपनी आवाज और अपनी खासियत को कायम रखा। मैं सौभाग्यशाली हूं कि उन्हें रांची के मयूरी हाल में सामने से गाते हुए सुना है और उनका आशीर्वाद भी लेने का मौका मिला है। छठ गीतों के अलावा शादी विवाह के वैवाहिक भोजपुरी गीत भी एक से बढक़र एक उन्होंने गाया है यह भी एक इत्तेफाक है के छठ के पहले दिन ही छठी मैया ने उन्हें अपने पास बुला लिया उन्होंने जो गीत गाया है वह अमर रहेंगी। उनके गीत अंतकाल तक भारतवर्ष में गूंजते रहेंगे, उन्हें मेरा सत सत नमन