रांची (ब्यूरो) । एमएमके स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन महात्मा गांधी स्टेडियम बरियातु रांची में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और स्कूल की प्रिंसिपल कहकाशा परवीन ने इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच एमएमके टाइगर और एमएमके ग्लाइडर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एमएमके टाइगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7-1 से जीत दर्ज की। टाइगर टीम के अर्शलान और ज़ुनैद ने 2-2 गोल किए जबकि अनुज, आरिश, और टूसिफ़ ने 1-1 गोल का योगदान दिया। दूसरी ओर, ग्लाइडर टीम की ओर से एकमात्र गोल अलहज ने किया।
एमएमके वीर विनर
दिन का दूसरा मैच एमएमके वीर और एमएमके स्ट्राइकर के बीच हुआ, जिसमें एमएमके वीर ने 2-0 से जीत हासिल की। वीर टीम के सैफ़ और सलमान ने 1-1 गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई। यह टूर्नामेंट छात्रों के उत्साह और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
फिरायालाल में श्लोक कॉम्पटीशन
फिरायालाल पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों के बीच संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, सेक्शन इंचार्ज हनीत मुंजाल मैम शामिल थे। इस कार्यक्रम का आयोजन चार दल में आयोजित किया गया शांति दल, मैत्री दल, आनंद दल एवं ज्ञान दल सभी दल में चार-चार प्रतिभागी थे। सभी ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और अपना स्वर्णिम प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शांति दल की दिव्या रानी, द्वितीय पुरस्कार आनंद दल की तेजस्विनी एवं तृतीय पुरस्कार ज्ञान दल की नवदीप एवं नीला कुमारी को प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में जज के रूप में हनीत मुंजाल एवं अर्चना ठाकुर शामिल थी। इस कार्यक्रम का संचालन उषा पांडे ने किया।