रांची (ब्यूरो) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने विभाग के अधिकारियों, जुडको और स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक के साथ बैठक की। बैठक बुधवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिव कक्ष में आयोजित की गयीं। बैठक के बाद सचिव राजकमल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जुडको के वरीय पदाधिकारियों को आगामी अगस्त माह के तीसरे सप्ताह तक उदघाटन करा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोल देने का आदेश दिया गया है।
कांटाटोली फ्लाई ओवर में बस एक ही स्पैन का काम बाकी रह गया है। यह फ्लाई ओवर प्रीकास्ट सेगमेंटल प्रणाली से बन रहा है। 486 सेगमेंट में 471 सेगमेंट चढ गया है। शेष 15 सेगमेंट भी जल्द चढ जायेगा।
42 स्पैन का काम पूरा
15 सेगमेंट का एक स्पैन होता है। 43 में से 42 स्पैन का काम पूरा हो गया है। सचिव ने फ्लाई ओवर पर ट्राफिक सिगनल के लिए सीमांकन का काम शुरू करने का भी निर्देश दिया। सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन के निर्देश पर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश नंदकुलियार को अपोलो अस्पताल का शिलान्यास जल्द कराने का निर्देश दिया गया है। यह अस्पताल सुपर हास्पीलियटी होगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी मेें फाइव स्टार होटल ताज ग्रुप के लिए आवंटित भूमि पर निर्माण एवं अन्य प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द एमओयू करने का निर्देश दिया गया है।
भूमि के आकार में बदलाव
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी में जितनी भी योग्य जमीन खाली है, उसकी नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू कर आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया। साथ ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाली भूमि से संबंधित एचइसी के साथ जो भी समस्या है उसका समाधान भी जल्द किया जाये। अगर जरूरत हो तो भूमि के आकार में बदलाव भी किया जा सकता है।
बैठक में नगर निकायों में रिक्त पदों को भरने और पद सृजन करने का भी निर्देश दिया गया। कई नगर निकायों मं नगर आयुक्त का पद नहीं है, वहां उप नगर आयुक्त कार्य संभाल रहे हंै। उन नगर निकायों में नगर आयुक्त का पद सृजित किया जाये। साथ ही अपर नगर आयुक्त और टाउन प्लानर के रिक्त पदों को शीध्र भरा जाये। बैठक में अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार, अपर सचिव मनोहर मरांडी, उप सचिव ज्योत्सना सिंह, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश नंदकुलियार और जुडको के उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष उपस्थित थे।