रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा संचालित एवं निर्मित हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में शनिवार को 128 वां श्री श्याम भण्डारा का आयोजन किया गया। श्री श्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में श्याम बाबा का प्रियभोग भजन आवो -आवो भोग लगाओ बाबा श्याम जी भक्तों ने गायन कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश, लड्डू गोपाल जी, शालीग्राम जी, हनुमान जी, श्री शिव परिवार, श्री राम दरबार, श्री गरूड़ जी, गुरुजनों को मंदिर में निर्मित शुद्ध घृत का बुंदिया, केशरिया जलेबी, जीरा पुलाव एवं आलू-लौकी की सब्जी का भोग लगाया गया। यह सभी प्रसाद मंदिर में मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में श्रद्धापूर्वक शुद्धता के साथ निर्मित किया गया था। 128 वें श्री श्याम भण्डारे का समय होते - होते मंदिर परिसर व हरमू रोड में भक्तजनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी।

खाटू नरेश के जयकारों से

खाटू नरेश के जयकारों से पुरा परिसर भक्तिमय हो रहा था प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जयकारो के साथ श्री श्याम भण्डारे का प्रसाद वितरण प्रारम्भ किया गया। मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया। टॉफी का प्रसाद अलग से वितरित किया जा रहा था। लगभग 2500 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्री श्याम भण्डारे का प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढाढ़ंनिया, अनिल नारनोली, पूर्व सांसद अजय मारू, अमित सरावगी, राजीव रंजन मित्तल,अनुज मोदी, रतन शर्मा, राजेश कटारुका, राहुल मारू, स्नेह पौदार, मनोहर केडिया, अरुण बुधिया, अजय खेतान कालू, अभिषेक सरावगी, अंकित सिंह, वेदभूषण जैन पप्पू, सहित 50 से ज्यादा कार्यकताओं ने भण्डारा व्यवस्था में सहयोग किया।

120वां श्री सुन्दरकांड पाठ

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार की शाम 4.30 बजे से 120 वां श्री सुन्दरकाण्ड - हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ होगा। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने सभी भक्तों से श्री हनुमान की आराधना के कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।