रांची (ब्यूरो) । झारखंड के निशानेबाज़ अरविंद और ऋषभ ने चतरा राइफल क्लब के लिए बड़ी सफलता हासिल की है। अरविंद ने गोल्ड मेडल, जबकि ऋषभ ने डबल सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह उपलब्धि आसनसोल में आयोजित 8वीं ईस्ट जोन राइफल चैंपियनशिप में हासिल की गई, जिसमें 6 रा'यों के खिलाडय़िों ने हिस्सा लिया था। इस चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर, चतरा राइफल क्लब के कई खिलाडिय़ों ने प्री-नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। क्लब के संचालक नीतीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
ये हुए क्वालीफाई
प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाडियों में तानु कुमारी (राइफल शूटर), पृथ्वीराज (राइफल शूटर), फरहान अख्तर (राइफल शूटर), फइक अख्तर (राइफल शूटर), आयुषी सिंह (राइफल शूटर), ऋषभ झा (राइफल शूटर), स्नेहा कुमारी (पिस्टल शूटर), विवेक राज (राइफल शूटर) और ईशा रानी लिंडा (राइफल शूटर) का नाम शामिल है।
किडोस प्ले स्कूल में पेंटिंग कॉम्पटीशन
हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित किडोस प्ले स्कूल में पर्यावरण को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता किया गया जहां के छोटे जहां छोटे ब'चों ने पर्यावरण से संबंधित कई तरह के पेंटिंग बनाई। यह पेंटिंग प्रतियोगिता ग्रीन कलर के थीम पर थी। वहीं स्कूल की प्रधानाध्यापिका शिप्रा सोनीला ने इस कर को बेहद सराहना की।