रांची (ब्यूरो) । मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा सत्र 2024-25 में सोमवार को मातृत्व दिवस हंगर गार्डन, किशोरगंज चौक, हरमू रोड, रांची में मनाया गया। मातृत्व दिवस के अवसर पास विशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉक्टर माया नरंग उपस्थित थी। डॉक्टर माया नरंग को संस्थापिका अध्यक्ष सुमिता लाठ ने दुपट्टा और संयोजिका पूजा एवं कविता ने पौधा देकर सम्मानित किया और उनका मान बढ़ाया। डॉ माया नारंग ने कार्यक्रम की सहराना की और कहा कि कोई भी स्त्री को सबसे सुखद एहसास तब होता है जब वह मां बनती है। साथ ही उन्होंने कहा किसी भी मां को बच्चों को कभी मारना नहीं चाहिए, प्यार से समझाना चाहिये, हर मां एक सुपर वुमन है।
श्वेता अग्रवाल विनर
अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने कार्यक्रम को सुपरवाइज करते हुए मातृत्व दिवस की शुरुआत वेलकम ड्रिंक एवं स्नैक्स से करवाया। संयोजिका पूजा एवं कविता ने कई तरह के गेम्स को संचालित किया। मां बेटी का रैंप वॉक भी हुआ, जिसमें कोमल झुनझुनावाला एवं भव्या झुनझुनवाला विनर रहीं। गेम्स की विनर श्वेता अग्रवाल एवं पूजा जैन विनर रही। खाने की भी अच्छी वेवस्था की गई थी। शाखा की मेंबर्स के अलावा बाहरी महिलाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
ये हईं शामिल
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि शाखा उपाध्यक्ष सह मातृत्व दिवस कन्वेनर पूजा अग्रवाल और संयोजिका कविता सोमानी ने इस कार्य की रूपरेखा को सजाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, सुभा सुमिता लाठ, विनीता बिहानी, मीना ताइवला, कंचन सोमानी, सरिता बथवाल, रंजू मालपनी, पूजा जैन, निर्मला, मनीषा, आशा, कविता जालान, कोमल, सविता, श्वेता, संगीता अन्य मेंबर्स उपस्थित थी। कार्यक्रम में कऱीब 50 लोगों ने हिस्सा लिया। ये जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी।