RANCHI: श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुवार से लगातार 39 दिनों तक सस्वर पढ़े जाने वाले श्री रामचरित मानस पाठ को लेकर बुधवार की सुबह मंदिर कैंपस से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यजमान रामचंद्र तलेजा ने शोभायात्रा में श्रद्धाभाव से श्री रामचरित मानसजी को अपने सिर पर विराजमान कर कॉलोनी का भ्रमण कराया। पूरे रास्ते सभी श्रद्धालुओं ने शीश नवाकर श्री रामचरित मानसजी के स्वरूप को माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया।
राममय हुई गलियां
इस दौरान शोभायात्रा में शामिल भजन मंडली के हरिचंद किंगर, केसर पपनेजा, पवन मनुजा, चंदन सरदाना, मनोज किंगर, नवीन पपनेजा व मां भवानी सेवा मंडल की ज्योति अरोड़ा, शशि किंगर ने राम सिया राम सिया राम जय जय राम, राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी, मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, रंग दे प्रभु नाम के रंग में काया, जब जब राम पे विपदा आई कौन बना रखवाला मेरा बजरंग बाला जैसे अनेक भजन गाकर श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया और सुबह सुबह कॉलोनी की गालियां राममय हो गईं। कॉलोनी के सभी चौक चौराहों से होते हुए सुबह 9.40 बजे वापस मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा संपन्न हुई।
पुष्पमाला अर्पित कर स्वागत
शोभायात्रा का जगदीश बजाज, नरेश पपनेजा, वेदप्रकाश मिढा, भगवान दास मुंजाल, जगदीश मुंजाल, राधेश्याम तलेजा, मोहन लाल गखड़, ओमप्रकाश घई, मोहन काठपाल, किशोर मादनपोत्रा, संतोष बजाज, सुभाष मिढा, जॉनी जसूजा, डॉ श्याम सिडाना, बृजमोहन सिडाना, ढोला राम मिढा, बृजमोहन तलेजा, गोपाल दास सरदाना ने अपने अपने चौक पर श्री रामचरित मानस को पुष्पमाला अर्पित कर तथा चाय व मिष्ठान्न बांटकर श्रद्धाभाव एवं गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा नेता स्व गामा सिंह की गली पहुंचने पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सत्यनारायण सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी, वार्ड पार्षद अशोक यादव ने शोभायात्रा का स्वागत किया। भक्तों के लिए भंडारा भी चलाया गया।
आज से श्रीराम चरित मानस का सामूहिक पाठ होगा शुरू
कल 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक श्री राम चरित मानस का सस्वर सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया है। पाठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा रोजाना सुबह 8.00 बजे से 9.15 बजे तक तथा शाम 4.30 बजे से 6.00 बजे तक श्री राधाकृष्ण मंदिर में पढ़ा जाएगा। विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 1 दिसम्बर को शाम 4 बजे गाजे बाजे के साथ श्रीराम जी की बारात श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी, जो कृष्णा नगर कॉलोनी का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी।