रांची (ब्यूरो) । महावीर मंडल केंद्रीय समिति नामकुम की ओर से आयोजित रामनवमी के अवसर पर नामकुम बाजार में भव्य अखाडा, झंडा मिलन व शोभा यात्रा की 24 झांकियां नामकुम बाजार मैदान में अखाडा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व आयोजित की गईं। इस दौरान सभी शोभा यात्रा, झांकियां व जुलूस में बेहतर करने वालों सभी समिति के अध्यक्षों को ट्रॉफी, तलवार व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।
ये हुए शामिल
इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद संजय सेठ, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व डीजी बीबी प्रधान, पूर्व डीडीसी राकेश रौशन, पूर्व विधायक की पत्नी सीता लक डा व विशिष्ठ अतिथि में भाजपा की प्रदेश उपाध्यख आरती कुजूर,थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बह्रमदेव प्रसाद, वरीय नेता प्रभुदयाल बडाईक, खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुण्डा,कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश पाण्डेय अंजली लकडा, महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह उर्फ वीकू सिंह, अखाडा अध्यक्ष अनिल वर्मा के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
ये टीम हुई विजेता
इस दौरान झांकि में पहले स्थान पर रामायण दल बडाम, दूसरे स्थान पर कुम्हार टोली जोरार, तीसरे स्थान पर नामकुम स्टेशन व चौथे में श्री महावीर मंडल कुटियातू पांचवे में बजरंग दल सिदरौल रहा। वहीं अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता में पहले स्थान पर करम टोली, दूसरे स्थान पर बजरंग दल, तीसरे स्थान पर शहीद बिरसा क्लब जोरार व चौथे स्थान पर रामायण दल जोरार विजेता रही। सभी को पहले स्थान पर आने वालों 4100 नगद, पांच तलावार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान आने वालों को 2100 नगद, चार तलवार व ट्रॉफी, व तीसरे व चौथे स्थान वालों को तीन तलवार को ट्रॉफी व सभी 16 अखड़ा टीमों को तलवार के साथ-साथ भगवान राम का तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
दुनिया के लिए आदर्श
प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने कहा कि राम पूरे भारत वर्ष मे ही नहीं दुनिया के लिए आदर्श है। राम संस्कार है, राम पितृ भक्ति का अनोखा उदाहरण है।
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि प्रभु श्रीराम सबके है, पितृ भक्ति, मातृ पूजा, भातृ प्रेम का अदभुत उदाहरण हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रामनवमी महोत्सव को सफल बनाने में नारी सेना के अध्यक्ष शारदा सिंह, रजनी प्रसाद, इंदु देवी, रूपा चौहान, सुषमा देवी, ममता देवी, सुषमा, कुष्ण कुमार, नवयुवक सेना के पृथ्वीराज सिंह, देवराज सिंह, युवराज सिंह, पवन सिंह, संदीप स्वंसी सहित अहम योगदान रहा। मौके पर महामंत्री बिकु सिंह, बिरसा पहान, रामानंद पांडेय, मांगो भगत, रामदयाल् गोप, रामप्रवेश राय सहित सभी रामभक्त उपस्थित थे