रांची(ब्यूरो)। Mobile Recharge Plan Hike : सिटी के बीएसएनएल कार्यालय में अपना नंबर पोर्ट कराने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है। निजी कंपनियों ने तीन जुलाई से मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, तो लोगों को एक बार फिर बीएसएनएल की याद आने लगी है। निजी कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज रेट बढ़ाने से आम लोग परेशान हैं। खासकर निम्न आय वर्ग के लोग। ऐसे में मोबाइल उपभोक्ता अब सस्ता प्लान देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) की ओर रुख कर रहे हैं।

सिम पोर्ट कराने की होड़

शहीद चौक स्थित बीएसएनएल कार्यालय में इन दिनों सिम लेने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है। बीएसएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई महीने में बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट कराने व नया सिम लेने वालों की संख्या चार गुना बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी बेहतर प्लान दे रही है। इससे लोगों का झुकाव बीएसएनएल की ओर बढ़ा है। निजी कंपनियों के मोबाइल रिचार्ज प्लान का रेट बढ़ाने से बीएसएनएल के यूजर्स संख्या लगातार बढ़ रही है।

बंद पड़े सिम हो रहे चालू

जबसे निजी कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज प्लान की दर बढ़ाने की घोषणा की है, तभी से लोग अपने पुराने बंद पड़े बीएसएनएल के सिम की खोज खबर लेने कार्यालय पहुंच रहे हैं। जिनका सिम दूसरे को आवंटित नहीं किया गया है, उन्हें दिया जा रहा है। जिनका सिम पूरी तरह से बंद हो गया है, वे नया सिम ले रहे हैं, इन दिनों काउंटर पर काफी भीड़ जुट रही है। उपभोक्ता बीएसएनएल के टैरिफ प्लान की जानकारी ले रहे हैं।

कई उपभोक्ता असमंजस में भी

निजी कंपनियों के टैरिफ प्लान की रेट बढऩे से भारी संंख्या में लोग बीएसएनएल में शिफ्ट हो रहे हैं, तो कई असमंजस में भी हैं। उनका कहना है कि बीएसएनएल की सेवा ठीक नहीं है। कई स्थानों पर नेटवर्क नहीं रहता है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर बीएसएनएल अपनी सेवा दुरुस्त कर दे, तो निजी कंपनियों की मोनोपॉली खत्म हो जाएगी। साथ ही इससे देश को बेहतर राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

सस्ते हैं बीएसएनएल के प्लान

पिछले दिनों जियो सहित अन्य निजी मोबाइल कम्पनियों ने अपने प्लान में 29 रुपये से 150 रुपये तक की वृद्धि कर दी है। इसी के बाद से बीएसएनएल के प्रति रुझान बढ़ गया है। ग्राहक अन्य कंपनियों के नंबर पोर्ट कराने के अलावा नए नंबर भी ले रहे हैं। इसकी वजह बीएसएनएल के प्लान अन्य कंपनियों से सस्ता होना बताया जा रहा है।

ऐसे करें बीएसएनएल में नंबर पोर्ट

बीएसएनएल में किसी भी कंपनी का नंबर पोर्ट करना आसान है। इसके लिए ग्राहक को ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां पर आधार कार्ड की कॉपी देकर मामूली शुल्क के साथ ग्राहक अपना फोन नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करा सकते हैं। 2 जी और 3 जी सिम वाले बीएसएनएल के ग्राहकों को नि:शुल्क 4 जी सिम दिया जा रहा है। बीएसएनएल के प्लान में चार श्रेणियां रखी गई है, जिसमें असीमित कॉल, असीमित डाटा, वैलिडिटी डाटा, असीमित कॉल और डाटा वाउचर शामिल हैं। इसमें 199 से लेकर 2999 तक का वर्ष भर का प्लान भी शामिल है।