रांची (ब्यूरो) । डॉ सुप्रिया के निर्देशानुसार रांची विमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमारी उर्वशी एवं इकाई दो की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हर्षिता सिन्हा स्व'छता ही सेवा अभियान के तहत भारत सरकार के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना रांची विमेंस कॉलेज की इकाई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना है। इस बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और उनमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जो ब'चे कार्यक्रम में योगदान देंगे उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके तहत ऑनलाइन मोड में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई और स्व'छता ही सेवा विषय पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

एसे राइटिंग कॉम्पटीशन

प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने सभी कार्यकर्ताओं को स्व'छता शपथ दिलाई। स्व'छता ही सेवा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम आर्ट्स ब्लॉक के लाइब्रेरी के बगल में स्थित स्मार्ट रूम में आयोजित हुआ। निबंध की शब्द सीमा 1000 शब्द रखा गया। निबंध प्रतियोगिता में स्नेहा कुमारी, रिया सिंह, विशाखा कुमारी, रोशनी परवीन,रश्मि कुमारी, रोशनी लकड़ा, सुमन कुमारी, राजनंदिनी महतो, लक्ष्मी कुमारी, डॉली कुमारी, गैलेक्सी शीतल एक्का, रीता कुमारी, सुष्मिता महतो, अमीषा कुमारी, कौशिकी कुमारी, हर्षा कुमारी, सान्वि चौहान, खुशी सिंह, वर्तिका कुमारी, शिवरानी कुमारी ने लेखन किया। कार्यक्रम में 100 कार्यकर्ता शामिल हुई। गुरुवार को रैली का आयोजन होगा।