रांची (ब्यूरो) । जी एंड एच हाई स्कूल में अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्री राम एवं सीता जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब'चों में धार्मिक अभिरुचि जागृत करना था तथा अपने मर्यादा पुर्षोत्तम राम के विषय में जानकारी हासिल कराना था। सम्पूर्ण देश इस दिन की प्रतीक्षा कर रहा है। जी एंड एच स्कूल परिसर में भी अनेक कार्यक्रम हुए जिसमें कक्षा प्रेप 1 से लेकर कक्षा 3 तक के छात्रों ने रामायण के विभिन्न पात्रों जैसे प्रभु श्री राम सीता माता तथा हनुमान जी के वेश भूषा में सज्जित होकर राम दरबार सजाए।
पेंटिंग कॉम्पटीशन हुआ
कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के छात्रों ने रामायण एवं रामायण के पात्रों के चित्र बनाए एवं पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के छात्रों के लिए क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय रामायण था। इस अवसर पर छात्रों में अत्यंत उत्साह देखा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका शमा परवीन, कविता कुमारी, सरिता कुमारी तथा धर्मेन्द्र कुमार ने अपना योगदान दिया।